उदयपुर। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति की तरफ से विश्व मातृ भाषा दिवस पर आज सुबह १० बजे से दोपहर एक बजे तक कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया गया। राजस्थान मोट्यिार परिषद् के संभाग पाटवी घनश्यामसिंह भींडर ने बताया कि समिति के सदस्यों ने मातृ भाषा दिवस पर उपवास रखा और धरने पर बैठे। समिति की तरफ से देश-विदेश तथा राजस्थान के सभी जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदेश पाटवी शिवदानसिंह जोलावास ने बताया कि धरने में राजस्थानी मेाटियार परिषद्, राजस्थानी महिला परिषद्, राजस्थानी चिंतन परिषद् सहित शिव दल मेवाड़, बजरंग सेना, भारतीय जनता युवा मोर्चा, वीर मित्र मंडल, मेवाड़ मित्र गौरव परिषद्, मेवाड़ शिव सेना, शूलधारीणी सेना, हिन्दू महासेवा टाइगर फोर्स, भारतीय मजदूर संघ, राजपूत करणी सेना, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, बजरंग दल सहित सामाजिक संगठनों का सहयोग रहा।
राजस्थानी भाषा मान्यता को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना
Date: