विजेत हुए पुरस्कृत
उदयपुर, । दाऊदी बोहरा जमात (बोहरा यूथ) की इकाई स्टुडेन्ट वेलफेयर सोसायटी की जानिब से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाये गये जश्न-ए-विलादते मौला अली (अ.स.) के मौके पर विविध कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसके विजेताओं को कम्युनिटी हॉल में आयोजित समापन समारोह में मुल्ला पीर अली ने पुरस्कार प्रदान किये।
यह जानकारी देते हुए दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता अनीस मियांजी ने बताया कि जश्ने-ए-विलादत के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत क्वीज प्रतियोगिता में अलताफ हुसैन लुकमानी व टीम-प्रथम सिद्दीका राज व टीम-द्वितीय स्थान रही। इसके अलावा सप्ताहभर चली मेहन्दी, तकरीर, मनकबत आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
इस अवसर पर मुल्ला सज्जाद हुसैन खारागुरावाला ने सभी विजेताओं को मुकारक बात पेश करते हुए अन्य प्रतिभागियों को अलगी बार बहत्तर प्रदर्शन की कामना की। कार्यक्रम की शुरूआत हुसैन चाचुलियावाला द्वारा तिलावत ए कुरान से हुई। अंत में अली हुसैन के.आर. ने सभी का आभार जताया।