उदयपुर। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष एच.आर. कुड़ी ने गुरूवार सुबह सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान सर्वाधिक मामले पुलिस ज्यादती के आने पर एसपी हरिप्रसाद शर्मा को कहा कि आपका विभाग ठीक से काम नहीं कर रहा है, ज्यादातर शिकायतें आपके विभाग से संबंधित ही आई है।
इस पर एसपी ने कहा कि ये सभी मामले विचाराधीन है, जल्द ही निस्तारण कर दिया जाएगा। आज सुबह ११ से साढ़े 11 बजे तक सर्किट हाउस में राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री कुड़ी ने जनसुनवाई की, जिसमें ज्यादातर मामले पुलिस ज्यादती और जमीनों से संबंधित थे, जन सुनवाई में कुल २० मामले आए थे।
मनोहरपुरा निवासी लालचंद श्रीमाली की बेटी भावना श्रीमाली ने जनसुनवाई ने बताया कि उसके पति ने उसे ढाई साल से घर से निकाल रखा है और दहेज के लिए प्रताडि़त करता है। इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज है, लेकिन पुलिस के सहयोग नहीं करने के कारण आज तक उसे न्याय नहीं मिल पाया। इसी प्रकार भंवरी देवी ने शिकायत की है कि उसका बेटा ऊंकारलाल उसका मकान बेचकर चला गया है और अब वह दर-दर भटक रही है। इसी प्रकार अनीशा मिठाईवाला ने शिकायत की है कि उसने नीमचखेड़ा में एक प्लाट खरीदा था। यह प्लाट उसे किशनलाल और किशन गमेती ने दिलाया था। बाद में पता चला कि उक्त प्लाट की फर्जी रजिस्ट्री कराई गई है। मामले पुलिस में दर्ज है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी प्रकार जयकिशन मूलचंदानी प्रतापगढ़ जिला परिषद से ट्रांसफर होकर यहां माइंस एंड ज्यॉलोजी विभाग में कार्यरत है, लेकिन आठ माह से उसे वेतन नहीं मिला है। जनसुनवाई के दौरान एसपी हरिप्रसाद शर्मा, एएसपी सिटी तेजराजसिंह, एडीएम सिटी यासीन पठान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई के बाद श्री कुड़ी ने जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।