udaipur सोची। सोची ओलिंपिक गेम्स में एक स्पीड स्केटर पदक जीतने की खुशी में इतनी डूब गई कि वे अंग प्रदर्शन करने लगी। जीत की खुशी में ग्राफ ने अपने स्किन सूट की जिप खोल दी। ग्राफ ने स्किन सूट के अलावा कुछ नहीं पहना था। रूसी स्पीड स्केटर ओल्गा ग्राफ ने ओलंपिक गेम्स के 3000 मीटर्स की स्केटिंग दौड़ में कांस्य पदक जीता अपनी खुशी जाहिर करने का ग्राफ बेहद अलग तरीका अपनाया। ग्राफ ने सोचि गेम्स में रूस के लिए पहला मेडल जीता था।
ग्राफ ने खुशी में अपनी स्किन सूट की जिप खोल दी जिससे वे वॉर्डरोब मॉलफंक्शन की शिकार होने से बच गईं। खुशी के मारे ग्राफ ने अपने सूट की जिप नाभी तक खोल दी और बाहें फैलाकर दर्शकों का अभिवादन कर रही थीं।
ग्राफ ने टाइट सूट के अंदर कोई अंडरगार्मेंट्स भी नहीं पहना था। अचानक उन्हें अहसास हुआ कि वे खुशी में पागल होकर कुछ ज्यादा ही कर गई हैं, तो उन्होंने हंसते हुए जिप वापस बंद कर दी।
पदक जीतने की खुशी में कपड़े खोलने लगी खिलाड़ी
Date: