एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
बीएचओ ग्रुप के पुत्र का विवाह होगा अगले माह
तैयारियां जोरो पर
शहर की पांच सितारा होटलें बुक
उदयपुर, शाही शादियों की शृंखला में लेकसिटी को आगामी माह में एक और शादी के आयोजन का अवसर प्राप्त होगा। यह शाही शादी होगी बीएचओ ग्रुप के चेयरमेन अजीत ङ्क्षसह मेकर के पुत्र संजीत ङ्क्षसह मेकर की। इको फ्रेंडली विवाह समारोह में उद्योग जगत की कई मशहूर हस्तियां शिरकत करेगी।
पुष्ट जानकारी के अनुसार आगामी १ से ४ मार्च तक लेकसिटी की सभी पांच सितारा होटले इस इको फ्रेंडली विवाह समारोह के लिए बुक हो चुकी है। जगमंदिर में होने वाली शादी के लिए दावा किया जा रहा है कि यह शादी पूरी तरह ईको फ्रेंडली होगी बीएचओ ग्रुप के सीओओ विक्रम ङ्क्षसह मेकर और साइंटिस्ट बी.एल.चौधरी के अनुसार इस शाही शादी में उपयोग में आने वाले सभी वाहन बायोडिजल से संचालित होगें और यह बायोडिजल उदयपुर देबारी स्थित ग्रुप की एक फैक्ट्री में तैयार किया गया है। चौधरी ने बताया कि इस शादी के लिये शहर के ५० ऑटो १ से ४ मार्च तक किराये पर लिये है जिन पर पर्यावरण बचाओं का संदेश लिखा होगा और शादी के चार दिन तक वह ऑटो बायोडिजल से ही चलेंगे और इसमें उपयोग में ली जाने वाली कारें भी बायोडिजल से चलेगें। शादी का जश्न १ से ४ मार्च तक चलेगा। १ मार्च को मेहमानों का स्वागत होगा। २ मार्च को पैलेस के जनाना महल में महिला संगीत ३ मार्च को जग मंदिर में फेरे होगें ४ मार्च को लीला पैलेस में पंजाबी रीति रिवाज से पे*रे होगें। बीएचओ ग्रुप के चेयरमेन अजीत ङ्क्षसह मेकर ने बताया कि चारो दिन में ज्यादातर रोशनी बायोडिजल लेम्प की होगी इसके लिए शिल्पग्राम के घासी कुम्हार से मिट्टी के ११०० मिट्टी के स्पेशल लेम्प तैयार करवाये गये है। अजीत ङ्क्षसह बताते है कि उन्हे उदयपुर के पर्यावरण और संस्कृति से इतना लगाव है कि उन्होंने यह इको प्रे*ण्डली शादी के जरिए पर्यावरण बचाने का संदेश देना चाहा है। हिन्दुस्तान में ये पहली शाही शादी है जो इको फ्रेंडली होगी। इस शादी में मेहमानों के लिए विशेष रूप से राजस्थानी पहनावा जोधपुरी सूट और घाघरा चुनरियां तैयार करवायी गयी है।