Headlines :-
खबर 1 – मतदान के पहले चरण को महज 2 दिन शेष हैं,नेताओ ने कसी कमर तो, प्रशासन हुआ मुस्तेद
खबर 2 – रास्ते में भैसों का जुंड आने से अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, 8 लोग हुए घायल
खबर 3 – उर्दू टीचर्स की भर्ती को लेकर मुस्लिम संगठन एक जुट हुए जिले में उर्दू टीचर्स की मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन
खबर 4 – अधिकार सप्ताह का हुआ समापन
खबर 5 – BTP विधायक राजकुमार रोत को लेकर BJP प्रभारी कह गए बड़ी बात।
खबर 6 – खंडहर के अंदर युवक का मिला शव,क्षेत्र में फैली सनसनी
खबर 7 – विधायक राजकुमार रोत ने प्रतापगढ़ जिले में किया चुनावी दौरा, कॉग्रेस ओर भाजपा को कहा वादा खिलाफ पार्टी
…………………………………………………………………………………………………………………………
खबर 1 – मतदान के पहले चरण को महज 2 दिन शेष हैं,नेताओ ने कसी कमर तो, प्रशासन हुआ मुस्तेद
Udaipur. मतदान के पहले चरण को महज 2 दिन शेष हैं। पंचायती राज चुनाव के मतदान की तैयारी दो तरफ हो रही है एक तरफ प्रशासन तो दूसरी ओर नेता अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए एड़ी से चोटी तक का लगा रहे है जोर. वही जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सुरेश कुमार ओला ने तैयारियों को देखने के लिए प्रशिक्षण संस्थान पहुंच कर पंचायत राज चुनाव से संबंधित तैयारियों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीबीसी न्यूज़ ने ग्राउंड रिपोटिंग की तो जिले की जो तस्वीर सामने आई है उसमें मुख्य मुकाबला तीन दलों के बीच कडा मुकाबला है । भाजपा और कॉग्रेस के परंपरागत वोट में बीटीपी भी सेंधमारी की तैयारी में हैं वहीं तीनो दलों के नेता गांवों में तेजी से दौरा कर अपने वोट सहेजने में जुटी है। फिलहाल लड़ाई त्रिकोणीय ही दिख रही है। बाकी निर्दलीय भी दम दिखा रहे हैं। मतदान में चंद दिन शेष होने के कारण प्रत्याशियों ने गांव के दौरे भी तेज कर दिए हैं। उम्मीदवार क्षेत्र में 14 से 20 घंटे तक का समय दे रहे हैं चुनावी लड़ाई त्रिकोणीय हो चुकी है। हालांकि प्रत्याशियों को निर्दलिय के कारण अपने कुछ वोट गंवाने पड़ सकते हैं
खबर 2 – रास्ते में भैसों का जुंड आने से अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, 8 लोग हुए घायल
Udaipur. डूंगरपुर जिले में आज सुबह 4 बजे एक परिवार क्रियाक्रम के लिए पूंजपुर से मध्यप्रदेश के मनसोर ज़िले जा रहे थे। इस दौरान पूजपुर मार्ग पर अंधरे में अचानक भैसों का जुड़ आ जाने से पिकउप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्डे में जा गिरी। जिससे पिकअप में सवार 8 लोग घायल हो गए. इनमे से 6 लोगों को गंभीर चोटें आई जिन्हें उपचार के लिए डूंगरपुर अस्पताल लाया गया जिनका उपचार अस्पताल में जारी है।
खबर 3 – उर्दू टीचर्स की भर्ती को लेकर मुस्लिम संगठन एक जुट हुए जिले में उर्दू टीचर्स की मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन
Udaipur. राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन (रकमा)मुस्लिम महासभा व मदरसा पैरा टीचर्स डुंगरपुर ने सयुंक्त रूप से जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सोप कर शहर में लगभग 15 सालों से उर्दू विषय के पद तो स्वीकृत है परंतु देवेंद्र गर्ल्स स्कूल,महारावल स्कूल,व किशन लाल गर्ग स्कूल में एक भी उर्दू का व्याख्याता , व वरिष्ठअध्यापक व और अध्यापक नियुक्त नही किया गया है जिससे अल्पसंख्यक समुदाय के बालको को उर्दू विषय पढ़ने से हतोउत्साहित कर वंचित किया जा रहा है अतः इन पदों को तत्काल भरा जाए विजय स्कूल महात्मा ग़ांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल व स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में उर्दू के पद सृजित किये जायें उच्च शिक्षा हेतु भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर में उर्दू संकाय स्वीकृत कर मय परीक्षा केंद्र स्थापित किया जाए. मदरसा पैराटीचर को तृतीय श्रेणी अधयापक के समान वेतन पर स्थायी किया जाए इस दौरान रकमा जिला अध्यक्ष यूसुफ मलिक,उपाध्यक्ष मो अनीस,सचिव आरिफ कुरेशी ,इम्तियाज अहमद, इफ्तेखार कुरैशी,मुस्लिम महासभा जिला अध्यक्ष सादेकीन पठान , प्रदेश सचिव आबिद अली, मदरसा पैरा टीचर्स अध्यक्ष जावेद अहमद,जावेद आसिफ,साजिद अहमद, यूसुफ शेख आदि मौजूद थे
खबर 4 – अधिकार सप्ताह का हुआ समापन
Udaipur. डूँगरपुर जिले में बाल अधिकार सप्ताह के तहत आज मुस्कान संस्थान में शासन सचिव गायत्री राठौड ने मुख्य आतिथ्य में बाल अधिकारीता सप्ताह का समापन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का समापन हुआ। संस्थान सचिव भरत नागदा ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा पं0 जवाहर लाल नेहरू की जयन्ति के उपलक्ष्य में दिन 14 नवम्बर से पुरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से 20 नवम्बर तक बाल अधिकार सप्ताह प्रदेश भर में मनाया गया। उसी कड़ी में जिला बाल संरक्षण ईकाई, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाल कल्याण समिति, मुस्कान संस्थान, चाइल्ड हेल्प लाईन 1098, राजस्थान बाल कल्याण समिति के तत्वाधान में डूंगरपुर जिले में भी पुरे सप्ताह विभिन्न आयोजन किये गये।
खबर 5 – BTP विधायक राजकुमार रोत को लेकर BJP प्रभारी कह गए बड़ी बात।
Udaipur. डूंगरपुर जिले में गाँव की सरकार बनाने की खींचा तान चल रही है। एक तरफ बीजीपी है दूसरी तरफ कांग्रेस है तो तीसरी तरफ बीटीपी है। तीनों पार्टियां अपनी जुगत और जोर लगा रही है। शुक्रवार को आसपुर में भाजपा के नेता डॉक्टर जिनेंद्र शास्त्री , डूंगरपुर जिला संगठन प्रभारी की प्रेस वार्ता हुई जिसमे उन्होंने बीटीपी और कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा बीटीपी के चौरासी के विधायक राजकुमार रोत पर आरोप लगाते हुए कहा की उनके क्षेत्र में अब तक कुछ भी तो दूसरी तरफ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया पर भी जम कर आरोप लगाए। जिनेन्द्र शास्त्री के आरोप कितने सही है और डूंगरपुर की जनता किसके साथ होगी जिनेन्द्र शास्त्री ने जो दावे किये है सही साबित होंगे या बीटीपी फिर एक बार तीसरी शक्ति बन कर गाँव की सरकार में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगी ये चुनाव के बाद ही पता चलेगा। एक बार आप सुनिए क्या कहा जिनेन्द्र शास्त्री ने।
खबर 6 – खंडहर के अंदर युवक का मिला शव,क्षेत्र में फैली सनसनी
Udaipur. कोतवाली थाना क्षेत्र के कुशालमंगरी मार्ग पर आज शाम को एक खंडहर के अंदर एक युवक का शव मिला। इस पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई । घटना की जानकारी मिलने पर प्रशिक्षु डिपटी भवानी सही व थाना अधिकारी दिलीप दान मौके पर पहुंचे । वही शव का पहचान की जिसमे कुशाल मंगरी निवासी हरीश रोत के रूप में हुई। वही परिजनों ने हत्या की आंकशा जताते हुए आक्रोश भी व्यक्त किया। वही पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया।
खबर 7 – विधायक राजकुमार रात ने प्रतापगढ़ जिले में किया चुनावी दौरा,कॉग्रेस ओर भाजपा को कहा वादा खिलाफ पार्टी
Udaipur. प्रतापगढ़ जिले मैं बीटीपी के चौरासी विधायक राजकुमार रोत ने तूफानी चुनावी दौरा किया। प्रतापगढ़ जिले में 6 जगह पर जन सभा को सम्बोधित किया .धरियावद के ग्राम पंचायत चित्तौड़िय सभा मे कहा कि बीटीपी का परचम लहराने की बात पर जोर डाला । इस दौरान बीटीपी के विधायक राजकुमार रोत ने कहां एक बोतल में बिकने वाला वोट नहीं है हमारा करोड़ों में भी नहीं बिकेगा हमारा वोट हम इस बार वोट अपने समाज के लिए देना और बिटीपी को भारी मतों से विजय बना है वही भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहां ये दोनों पार्टी सिर्फ वादा करती है. भाजपा सिर्फ जुमले करती है और कांग्रेस सरकार ने पिछले 70 सालों से आदिवासी को सिर्फ लूटने का काम कर रही है। ओर आपको याद होगा काकरी डूंगरी जो अभ्यार्थी थे उन्हें कोर्ट के रास्ते सड़क पर को लाया और कहा कि हम वोट की राजनीति नही करते है हम सिर्फ हक की बात करते है राजकुमार रोत ने प्रतापगढ़ जिले की पंचायत समिती धरियावद के ग्राम पंचायत चित्तौड़िय , जवाहर नगर, लोहागढ़ व देवला में किया दौरा। साथ जनता से पंचायत राज चुनाव ओर जिला परिषद में बटीपी के वोट डालने की भी अपील की।
____________________________________________________________________
Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/xc_s6wgXvp0
Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber
Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost
(CBC Wire ) –https://www.facebook.com/cbcnewswire
Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/
(CBC Wire ) – https://www.instagram.com/cbcwire/