एलआईसी द्वारा सीज इमारत की नीलामी बोली का मामला, एलआईसी मैनेजर और वकील को दी जान से मारने की धमकी, एक वाहन जब्त
उदयपुर। एलआईसी द्वारा सीज इमारत की नीलामी बोली में किसी अन्य को शामिल करने पर एलआईसी मैनेजर और वकील को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भूपालपुरा पुलिस ने इस मामले में शामिल १३ आरोपियों को गिरफ्तार करके एक वाहन जब्त किया है। पता चला है कि इस नीलामी बोली में एक माफिया ग्रुप किसी अन्य को शामिल नहीं होने देना चाहता था और ऐसा करने पर इस गिरोह के बदमाशों ने एलआईसी मैनेजर और वकील को जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एलआईसी द्वारा सीज की हुई भूमि और दो मंजिला भवन की नीलामी की निविदा पिछले दिनों निकाली गई थी, जिसकी नीलामी आज सुबह सरदारपुरा स्थित एलआईसी के ऑफिस में 11 बजे से शुरू होनी थी। नीलामी के लिए हिरणमगरी सेक्टर चार के वैशाली नगर निवासी भैंरोसिंह और अरविन्द पाटिया द्वारा एलआईसी के एरिया मैनेजर गौरांग मंगल और अधिवक्ता आरके भार्गव को कुछ दिनों से फोन पर धमकियां दी जा रही थी। अरविन्द पाटिया ने मैनेजर गौरांग और अधिवक्ता भार्गव को धमकाते हुए कहा था कि उक्त संपत्ति के लिए निविदा फार्म चार लाख के ड्राफ्ट सहित अरविंद के नाम से जमा करवा दिया है। अब यह संपत्ति वही खरीदेगा, उसके अलावा किसी और को नीलामी की सूचना दी, तो गोली मार देंगे।
इस मामले में मैनेजर गौरांग मंगल ने भूपालपूरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और नीलामी प्रक्रिया को निर्बाध रूप से पूरी करवाने के लिए सुरक्षा मांगी थी। आज तय समय पर नीलामी शुरू हुई जहां पर अरविंद पाटिया सहित 13 लोग पहुंचे। नीलामी स्थल पर मौजूद भूपालपूरा पुलिस ने पाटिया सहित सभी 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों में कई पर पूर्व में भी धमकाने और जमीनों से जुड़े मुकदमें चल रहे हैं। इस मामले से जुड़े गिरफ्तार आरोपियों में महालक्ष्मी अपार्टमेंट, पाठों की मगरी निवासी रघुवीरसिंह, बनैड़ा, भीलवाड़ा निवासी दिनेश सुहालका, मालदास स्ट्रीट निवासी यशवंत टेलर, मल्लातलाई निवासी अमजद बैग मिर्जा, ओड़ बस्ती निवासी मांगीलाल चौहान, हरिजन बस्ती, अंबामाता निवासी जीवन हरिजन, चमनपुरा निवासी जगदीश, अंबामाता निवासी राकेश खटीक, दक्षिणी सुंदरवास निवासी यशपाल राजपूत, पाटिया, खेरोदा निवासी पर्वतसिंह पुत्र हरिसिंह राठौड़, अरविंदसिंह राठौड़ शामिल है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।