सोनिया हो या मोदी, सबके साथ वाट्सएप पर भद्दा मजाक, प्रशासन बेबस
उदयपुर। वाट्सएप पर चुनाव से जुड़े प्रचार के बाजार ने अपने कपड़े उतार दिए हैं। यहां नंगे शब्द ही नहीं, बल्कि ऐसी-ऐसी तस्वीरें डाली जा रही है कि कोई भी व्यक्ति घर में मोबाइल को स्विच ऑÈ या लॉक किए बिना नहीं रख सकता। लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव को वाट्सएप पर पोर्न उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। वाट्सएप पर हो रही हरकत को आप जो भी नाम दे। ये अश्लीलता की हद से गुजर गया है।
अश्लीलता के साथ भड़काऊ बातें
वाट्सएप पर अश्लीलता के बड़े बाजार के साथ-साथ लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का भी पूरा मसाला है। बाबरी मस्जिद का विध्वंस कैसे किया गया?, उसे अजीब तरीके से दिखाया गया है। अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी से जुड़ी कई आपत्तिजनक बातें भी है। लड़कियों की नंगी तस्वीरों पर अनाप-शनाप स्लोगन लिखे हुए हैं। एक तरÈ चुनाव आयोग इलेक्शन से जुड़ी हर गड़बड़ी पर नजर टिकाए रहा, लेकिन दूसरी तरÈ वाट्सएप पर दिख रहे गंदे शब्द और अश्लील तस्वीरें लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव को पोर्न उत्सव में तब्दील कर रही है। अति उत्साही लोगों की करामात ने न सोनिया गांधी को बक्शा है न ही प्रियंका, न नरेंद्र मोदी और न ही केजरीवाल को।
वॉट्सएप पर नहीं पहरा
सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भले ही इलेक्शन कमीशन अपनी नजर गड़ाए हुए रहा, लेकिन वाट्सएप पर कोई पहरा नहीं था। अबकी बार मोदी सरकार नारे पर डेली वाट्सएप पर सैंकड़ों मैसेज व Èोटो लगातार शेयर किए गए। हालांकि यह पर्सनल मैसेजिंग का अड्डा है, जिस पर कमीशन कुछ भी नियंत्रण नहीं कर पा रहा है। आलम यह हो गया है कि ऐसे-ऐसे अश्लील मैसेज आ रहे हैं, जिन्हें आपको बिना पढ़े ही डिलिट करना पड़ता है।
Èैल रहा है जहर
ऐसे मैसेजेज पिक्स, टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो सभी Èॉर्म में सर्कुलेट हो रहे हैं। वेबसाइट एक्सपटर््स कहते हैं कि सोशल साइट्स पर तो धीरे-धीरे गवर्नमेंट अपना कंट्रोल कर रही है पर वाट्सएप पर कोई कंट्रोलिंग नहीं है। शायद इसी कारण घोर आपत्तिजनक मैसेजेज सर्कुलेट हो रहे हैं, जिनके जरिये लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाकर जहर Èैलाया जा रहा है।
चुनाव प्रचार के बाजार ने नेताओं के उतारे कपड़े
Date: