उदयपुर। प्रतापनगर से अहमदाबाद रोड की तरफ जाने वाले बाइपास रोड पर चौराहे से लेकर पुराने टोल नाके तक बने मौत के डिवाइडरों ने कई लोगों की जाने ले ली है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, लेकिन नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं, जबकि इन डिवाइडरों को हटाने के लिए प्रतापनगर थानाधिकारी कई बार पत्र लिख चुके हैं।
एडीएम सिटी भी नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के परियोजना निदेशक को पत्र लिखकर जनहित में इन डिवाइडरों को हटाने की मांग कर चुके हैं। गौरतलब हैं कि प्रतापनगर से गोर्वधनविलास रोड तक बाइपास बना तब वसूली के लिए टोलनाका, डिवाइडर एवं रोड के मध्य एक कमरा बनाया गया था। टोल वसूली की समाप्ति के बाद कमरा तो हटा लिया गया, लेकिन डिवाइडरों को नहीं हटाया गया।
ये डिवाइडर ही मौत के डिवाइडर बन गए हैं, जिन्होंने अब तक सैंकड़ों मासूम लोगो की जाने ले ली है।
सो.- मददगार