द ललित लक्ष्मी विलास के बार्बे क्यू सिज़लर का स्वाद खूब भा रहा है ..

Date:

DSC_0065 (1)

उदयपुर। द ललित लक्ष्मी विलास पैलेस में २३ जनवरी से १ फरवरी के बीच आयोजित किये जा रहे बार्बे क्यू सिज़लर फ़ूड फेस्टिवल को शहर वासियों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है ।
द ललित लक्ष्मी विलास के शेफ जय देव द्वारा तैयार किये जा रहे वेज और नॉन वेज के व्यंजन शहरवासी और पर्यटकों द्वारा काफी पसंद किये जा रहे है ।
द ललित लक्ष्मी विलास के आँगन रेस्टोरेंट में शाम को होने वाले फ़ूड फेस्टिवल में शहर वासी और पर्यटक बढ़ा चढ़ कर हिस्सा ले रहे है । असिस्टेंट फ़ूड मेनेजर मानवेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि, शाम ७ बजे बाद से आँगन रेंटोरेंट में फ़ूड फेस्टिवल के दौरान बार्बे क्यू सिज़लर आये मेहमानों को परोसा जाता है, शेखावत ने बताया कि कूक द्वारा सारा फ़ूड मेहमानों के सामने ही उनके टेस्ट के अनुरूप तैयार किया जाता है । इसके लिए आँगन रेस्टोरेंट के लोन में ही अत्याधुनिक बार्बे क्यू फ़ूड के लिए भट्टियां और ओवेन लगाये गए है । जिसका सारा प्रोसेस मेहमानों के सामने ही तैयार होता है ।

द ललित लक्ष्मी विलास पैलेस के कूक द्वारा तैयार किया गयी बार्बे क्यू सिज़लर
द ललित लक्ष्मी विलास पैलेस के कूक द्वारा तैयार किया गयी बार्बे क्यू सिज़लर

फ़ूड फेस्टिवल के दौरान कम कीमत में फाइव स्टार होटल द ललित लक्ष्मी विलास में क्वालिटी फ़ूड परोसा जाता है । नॉनवेज और वेज सिज़लर के मेनकोर्स के अलावा डेज़र्ट मेंसिज़लर ब्राउनी भी काफी पसंद की जा रही है, असिस्टेंट फ़ूड मेनेजर मानवेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि लगभग हर माह देश विदेश के अलग अलग स्पेशलिस्ट व्यंजनों का फ़ूड फेस्टिवल आयोजित किया जाता है । इसके लिए ललित होटल्स ग्रुप के बेस्ट शेफ को बुलाया जाता है । शेखावत ने बताया कि ललित प्रबंधन का मुख्य उद्देश है कि पर्यटकों को और शहर वासियों को साफ़ स्वस्थ वातावरण में उच्च गुणवत्ता वाला खाना परोसा जाय और अपने ही शहर में देश विदेश के विविध व्यंजनों के स्वाद से रूबरू हो सकें । बार्बे क्यू सिज़लर फ़ूड फेस्टिवल १ फरवरी तक चलेगा ।
शेखावत ने बताया कि फ़ूड फेस्टिवल के दौरान नॉनवेज बार्बे क्यू सिज़लर की कीमत १०५० रुपये और वेज बार्बे क्यू सिज़लर की कीमत ५५० रुपये रखी गयी है ।
पहले से टेबल बुकिंग के लिए 9784764000 मोबाईल नंबर पर संपर्क कर टेबल बुक करवाया जा सकता है |

द ललित लक्ष्मी विलास पैलेस के कूक द्वारा तैयार किया गयी ब्राउनी सिज़लर
द ललित लक्ष्मी विलास पैलेस के कूक द्वारा तैयार किया गयी ब्राउनी सिज़लर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...