कैबिनेट ब्रीफिंग निरस्त कराने पर आमादा वकील

Date:

mashal-juloos
उदयपुर | राजस्थान हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर आठवें दिन शनिवार को भी बार एसोसिएशन, उदयपुर एवं मेवाड वागड हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में आंदोलन जारी रहा और महिला अधिवक्ताओं ने भूख हडताल की तथा सभी वकीलों ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रखा साथ ही स्टाम्प वेण्डर्स, टाईपिस्ट, फोटो स्टेट व्यवसायी, नोटेरी अधिवक्ताओं ने अपना कारोबार बंद रखा।
आंदोलन को उग्र करते हुए बार एसोसिएशन ने २५ अगस्त को उदयपुर बंद के दौरान सरकार आपके द्वार कार्यऋम के अंतर्गत आरसीए में सोमवार को प्रस्तावित मंत्रिमंडल की बैठक को निरस्त कराने की घोषणा की है। इसके लिए अधिवक्ता सोमवार को उदयपुर बंद कराएंगे और सभी संगठनों को साथ में लेकर आरसीए परिसर पहुंचेंगे, जो पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि २५ अगस्त को अधिवक्ताओं ने उदयपुर बंद का आव्हान किया है, जिसे शहर के सभी सामाजिक, राजनैतिक, गैर राजनैतिक संगठन समर्थन देने की घोषणा कर चुके है। इसी दिन सरकार आपके द्वार कार्यऋम के अंतर्गत आखरी दिन मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे उदयपुर में केबिनेट की ब्रीफिंग लेगी। बार एसोसिएशन ने मंत्रिमंडल बैठक निरस्त कराने की प्रतिबद्घता जताते हुए आरसीए में धरना देकर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
आज धरना स्थल पर महिला अधिवक्ता बार एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्षा प्रमोदिनी बक्षी के नेतृत्व ऋमिक अनशन पर बैठी। भूख हडताल पर अधिवक्ता सहवृत सदस्य हितेषी जैन, पूर्व वित सचिव स्वाति रॉबर्ट, रागिनी शर्मा, वीना अग्रवाल, मीरा पोरवाल, लता शर्मा, शीतल नंदवाना, हितेषी जैन, नीता शर्मा, मंजुलता, संगीता अरोडा, रेखा तलेसरा, चन्द्रप्रभा दशोरा, आशा माली, पुष्पा सेन, नरगीस, सुधा मेहता, पायल पुरोहित, मीनाक्षा शाह नागोरी, अनुपमा झा, सोनिका जैन, शीतल पालीवाल, नीशा शर्मा, रितु मेहता आदि ने भाग लिया।
mashal-juloos1
धरना स्थल पर आज पूर्व नगरीय विकास मंत्री भारत सरकार व पूर्व सांसद डॉं. गिरजा व्यास एवं राजस्थान यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली भी उपस्थित हुए। धरना स्थल पर सभा का आयोजन किया गया जिसे पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरजा व्यास ने अपने उदबोधन में कहा कि गरीब की आवाज, गरीब को न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ताओं ने उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की खण्डपीठ स्थापित करने का जो आंदोलन किया है इसके लिए वो क्षेत्र के सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करती है। सभा के पूर्व इससे पूर्व २५ अगस्त को उदयपुर बंद सफल करवाने के लिए विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बार एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें कई संगठनों ने स्वैच्छा से बंद सफल बनाने का आश्वासन दिया। बार महासचिव गगन सनाढ्य ने बताया कि बंद को सफल बनाने के लिए बार एसोसिएशन की साधारण सभा हुई जिसमें २५अगस्त को आहूत उदयपुर बंद को सफल बनाने के लिए सम्पूर्ण उदयपुर नगर को २२ विभागों में विभक्त किया तथा प्रत्येक विभाग के लिये तीन-तीन अधिवक्ताओं के नेतृत्व में क्षेत्रीय अधिवक्ता निर्धारित पोइन्ट पर उपस्थित देते हुए शांति पूर्वक अपने-अपने क्षेत्र में बंद करवायेगे। इस संबंध में सभी अधिवक्ताओ को क्षेत्रवार जिम्मेदारी दी गई एवं बार एसोसिएशन व संघर्ष समिति की ओर से उदयपुर शहर के सभी सम्मानित नागरिक बंधुओं, व्यापारिक वर्ग, विधार्थी वर्ग से उक्त बंद को सफल बनाने की अपील की गई।
उदयपुर द्वारा हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर कई वर्षो से मांग लम्बित है एवं अधिवक्ता लम्बे समय से न्यायिक कार्यो का बहिष्कार कर रहे है। हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर राज्य सरकार के उदयपुर प्रवास के दौरान २५ अगस्त को बार एसोएिसशन द्वारा आहूत उदयपुर बन्द को उदयपुर देहात जिला कांगे्रस कमेटी ने अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है।
इनका कहना….
शांतिपूर्वक आंदोलन करने से किसी को नहीं रोका जाएगा। अपनी बात कहने का सभी को अधिकार है। चाहे वो बार एसोसिएशन हो, चाहे मजदूर नेता या आमजन। शांतिपूर्वक अपनी बात रखें, उसका मौका सभी को दिया जाएगा, लेकिन उग्र रूप धारण करने पर पुलिस प्रशासन की तैयारियां पूरी और पर्याप्त हैं। सोमवार को बंद और ब्रीफिंग के दौरान होने वाली किसी भी तरह की घटना से निपटने के लिए तैयार हैं।
-अजयपाल लांबा,
पुलिस अधीक्षक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Unlock the planet of dating possibilities with foreign women

Unlock the planet of dating possibilities with foreign womenIf...

what truly is it like to date a rich woman?

what truly is it like to date a rich...

Find love with a mature dating site usa

Find love with a mature dating site usaMature dating...