गर्मी का कहर बरसना शुरू

Date:

IMG_0265
बाजारों में शीतल पेय की मांग बढ़ी
गर्मी आते ही यहां लगी आग
केस एक पुराने आरटीओ कार्यालय से सटी गूगला मगरा क्षेत्र में मंगलवार शाम आग लग गई। सूखी घास और सूखी झाडिय़ां ज्यादा होने से आग लगभग आठ हैक्टेयर में फैल गई। इसे बुझाने की मशक्कत देर रात तक चलती रही। लपटों को देख वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर दमकल व वन विभाग की टीम पहुंची। हवा के साथ आग का फैलाव पहाड़ी क्षेत्र में बढ़ता गया। टीम ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
केस दो गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। लकडिय़ां सूखी और जलाऊ होने के कारण आग कुछ ही देर में फैल गई। यह देखकर क्षेत्रवासियों ने बड़े हादसे की आशंका पर दमकल को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर तत्काल दो दमकल पहुंची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। इस दौरान काफी संख्या में क्षेत्रवासी एकत्रित हो गए।
केस तीन देबारी में एक पहाड़ी पर ऊंचाई पर आग लग गई। सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जिस पर कर्मचारियों ने तत्काल ही दमकल विभाग को सूचना दी गई। इस पर एक दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
मटकों की बढ़ी मांग
बाजार में देशी फ्रीज कहे जाने वाले मटकों की डिमांड बढ़ गई है, क्योंकि गर्मी में मटके का पानी ही लोगों को सुकून देता है। महंगाई की मार मटकों की कीमतों में भी दिख रही है। अभी गर्मियों के दौरान मिट्टी से बनी मटकियों की मंाग बढ़ गई है, जैसे ही गर्मी बढ़ रही है, मटकों की पूछ-परख ज्यादा हो जाती है। मटकी बाजार में ४० से लेकर २०० रुपए तक साइज के हिसाब से मटकों के रेट में वृद्धि हो गई।
टोपी-चश्मे की बिक्री बढ़ी
गर्मी में तेज धूप से बचने के लिए बाजारों में विभिन्न वस्तुओं की खरीद बढ़ गई है। सर्वाधिक बिक्री टोपी और चश्में की खरीद बढ़ी है। धूप से बचने के लिए लोग टोपी-चश्मे का उपयोग कर रहे हैं, ताकि वे तेज धूप से बच सके।
गर्मी में आग का खतरा
लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला मौसम गर्मी का है, जिससे लोग ज्यादा प्रभावित होते हैं। गर्मी का मौसम आते ही विधुत पोल पर लगे ट्रासंफार्मर भी जवाब देने लगते हैं। साथ ही शहर के आस-पास की पहाडिय़ों पर लेगे सूखे पेड़-पौधों में भी आग लगने का डर होता है।
सेहत का रखें ध्यान
डाक्टर बताते हंै कि गर्मी में लू लगने का डर ज्यादा रहता है। इस मौसम में लोग उल्टी-दस्त का शिकार हो सकते हैं। उन्होंने लोगों को धूप से बचने के लिए कॉटन कपड़े का उपयोग करने की रॉय दी।
गर्मी में अधिक पानी पीना चाहिए। इस मौसम में बैक्टेरिया व कीटाणु वातावरण के अनुकूल जल्द ही पनपते हैं। इसलिए बसी भोजन न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Unlock the planet of dating possibilities with foreign women

Unlock the planet of dating possibilities with foreign womenIf...

what truly is it like to date a rich woman?

what truly is it like to date a rich...

Find love with a mature dating site usa

Find love with a mature dating site usaMature dating...