उदयपुर। उदयपुर की पुलिस ने एक अहम कार्रवाई को अंजाम देते हुए हार्डकोर कुख्यात अपराधी आजम को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। हिस्ट्रीशीटर आजम को पुलिस ने देहली में गिरफ्तार किया है। आजम खान चार साल पहले जेल से छूटा और तभी से फरार हो गया था। आजम पर अब तक 50 मामलों में वांछित चल रहा था और उदयपुर पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी। हिस्ट्रीशीटर आजम को गिरफ्तार करने में एसटीएफ के थानाधिकारी गोर्वधन सिंह भाटी, भूपालपुरा थानाधिकारी हरेन्द्र सिंह सौदा, कांस्टेबल प्रहलाद पाटीदार, योगेश और सलीम की मुख्य भूमिका रही है। आपको बता दे की कुख्यात अपराधी आजम खां सोराहबुद्दीन एनकाउंटर मामले में मुख्य गवाह भी है। दो माह पूर्व सूचना पर उदयपुर पुलिस मुम्बई स्थित ठिकाणे पर दबिश दी, लेकिन षातिर अपराधी आजम मौका पाकर फरार हो गया। वहीं गिरफ्तारी के डर से आजम पिछली कई पेशियों पर मुम्बई सीबीआई स्पेशल कोर्ट भी नहीं पंहुचा था। जहां सोहराबुद्दीन तुलसी एनकाउण्टर केस की सुनवाई चल रही है। आजम ने कोर्ट से किसी भी दिन आकर बयान देने की अनुमति का निवेदन भी किया था, जो कोर्ट ने खारिज कर दिया था। ऐसे में अब तक आजम के कोर्ट में बयान नहीं हुए थे। पुलिस ने शनिवार को आजम खान को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया, जहां शाम को जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्र्दीप ने प्रेसवार्ता पूरी जानकारी दी। आपको बता दे कि आजम के गुर्गों ने शहर में लम्बे समय से दशहत फैलाने और फिरौती मांगने के लिए कई नामी लोगों पर फायरिंग की वारदात को अंजाम भी दिया था।
कुख्यात अपराधी आज़म खान को उदयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार – 50 मामलों में था वांटेड।
Date: