उदयपुर, । कटारिया ने कहा कि राज्य की सरकार मेवाड के भरोसे है और मेवाड राज बनाने वाले लोगों का समूह है।
वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा के समापन अवसर पर गांधी ग्राउण्ड में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता एवं शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच वर्षों में मेवाड को सिर्फ १ लाख ५७ हजार करोड का अपने पांच बजटो में दिया जो कुल बजट का १ प्रतिशत हिस्सा भी नहीं है। जिस मेवाड के जरिए राज्य में सरकार बनती है जहां के २२ एमएलए चुनाव जीतकर सरकार को बनाते है वहां की जनता को बजट का २० प्रतिशत हिस्सा में नहीं मिल रहा है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपने शासन में मेवाड की उपेक्षा की है। आने वाले चुनावों में जनता अपने वोटों से इसका फैसला करेंगी और राज बदलकर ही दम लेगी। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य के कारण ही हम सरकार में वापस आते है। यदि मैं अच्छे कार्य करूंगा तो पांच साल बाद फिर लौटकर आउंगा नहीं तो मुझे भी जनता द्वारा अपने गांव देलवाडा भेज दिया जाएगा।
वसुंधरा राजे के सभा स्थल पहुंचने से पूर्व सभा को राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी, सतीश पुनिया, राजेन्द्र सिंह राठौड, औंकार सिंह लखावत, कैलाश मेघवाल, पदमसिंह कुलस्ते सहित कई भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में स्वागत अभिनंदन महापौर रजनी डांगी ने किया। कार्यक्रम का संचालन लोकेश द्विवेदी ने किया।
भाजपा में जुडे: वसुंधरा राजे की सभा के दौरान डॉ. बसंती लाल पितलिया, श्याम सुंदर पुरोहित, उमेश मनवानी, लक्ष्मण सिंह, नवल सिंह, पुष्पा परिहार, भंवर मेघवाल, के.के. गुप्ता आदि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
कौन है ’भय्या’: कटारिया जब मंच से भाषण दे रहे थे तो मंच पर उपस्थित वसुंधरा राजे का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं में होड मची थी। भाषण के दौरान जब मंच के पीछे से तेज आवाज हुई और कार्यकर्ताओं द्वारा जबरदस्ती की जा रही थी तो कटारिया ने अपने भाषण के बीच ही पूछ लिया ’कौन है भय्या’।