उदयपुर, गत दिनों आवरीमाता कच्ची बस्ती में कमरे में मृत अवस्था में मिली विवाहिता का बाल कल्याण समिति की मदद से अंमित संस्कार करवाया।
शहर के हिरणमगरी आवरी माता कच्ची बस्ती क्षैत्र में गत दिनों मृत अवस्था मे मिली कावेरीपथ मानसरोवर जयपुर निवासी सरला(३५) पत्नी मनोज का पुलिस ने पोस्टमार्टम करा बालक कल्याण समिति एवं नारायण सेवा संस्थान को शव सुपुर्द किया। इस दौरान बालक कल्याण समिति के धर्मेश जैन,नारायण सेवा संस्थान के प्रशांत अग्रवाल, पुलिस लाईन के जवान मौजूद थे। चिकित्सालय में मृतका की शव यात्रा अशोक नगर मोक्ष धाम पहुची। इस दौरान मृतका के जुडवा पुत्र मयुर एवं जीतु(१०) ने अपनी मां को कंधा देकर मुखग्नि दी। उल्लेखनीय है कि गत सोमवार को सरला अपने कमरे में मृत अवस्था में मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस ने परिजनों का पता नहीं चलने पर मृतका का शव एम बी चिकित्सालय मोर्चरी में रखवा जु$डवा पुत्रों को संरक्षण के लिए बाल कलयाण समिति के सुपुर्द किया। इधर पुलिस ने परिजनों की तलाश में पुलिस दल जयपुर भेजा लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर उसका गुरूवार को पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार कराया। जयपुर में परिजनों का सुराग नहीं लगने के बाद जांच मे जुटी पुलिस को मृतका के परिजनों के राजकोट गुजरात में होने का पता चलने पर गुरूवार को पुलिस दल वहां के लिए रवाना किया है।