चार दिन की मासूम को ट्रेन के शौचालय से फैंका
चित्तौडगढ, नगर में एक बार फिर से मां की ममता उस समय शर्मसार हो गई, जब शनिवार को एक अज्ञात महिला ने अपनी चार दिन की मासूम बच्ची को ट्रेन के शौचालय से पटरी पर फैंक दिया। जिससे बच्ची की मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार, शनिवार करीब ११.५० बजे स्टेशन मास्टर चित्तौडगढ को सूचना मिली कि पोइन्ट नम्बर १०१ होम सिग्नल के पास किसी अज्ञात महिला ने बच्ची को चलती हुई ट्रेन के शौचालय से पटरी पर फैंक दिया है। जिससे बच्ची के सिर पर चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। स्टेशन मास्टर से सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस के जवान हैड कांस्टेबल जीतमल गुर्जर, राजेश कुमार, हीरालाल सहित चालक करणपाल घटना स्थल पर पहुंचे एवं आवश्यक जानकारी ले मृत बच्ची को श्री सांवलियाजी सामान्य चिकित्सालय ले जाकर उसका पोस्टमार्टम कराया एवं जीआरपी पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।