खाना नहीं मिला तो पायलट ने ट्रेन चलाने से किया इनकार

Date:

hdfhsdudaipur जोधपुर रेलवे प्रशासन की ओर से गुरुवार को जैसलमेर स्टेशन पर रनिंग रूम में भोजन की व्यवस्था नहीं करने पर भूखे लोको पायलटों ने ट्रेन चलाने से ही इनकार कर दिया। इस कारण जैसलमेर-दिल्ली इंटरसिटी पौने दो घंटे तथा एक मालगाड़ी लगभग 12 घंटे अटकी रही। नाराज यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर विरोध जताया। बाद में रेलवे प्रशासन की ओर से कुक बुलवाया गया लेकिन चालकों ने इसे रोजाना की परेशानी बताते हुए कुक से ही खाना बनवाने की मांग की। बाद में कुक ने आकर खाना बनाया तथा इसे खाकर लोको पायलट ट्रेन लेकर रवाना हुए।
शाम तक भूखे रहे लोको पायलट
जैसलमेर स्टेशन के रनिंग रूम में सुबह से ही अलग-अलग ट्रेनों के गार्ड, लोको पायलट व सहायक पहुंचने लगे। वहां इनके लिए खाना बनाने वाला कोई ठेकाकर्मी मौजूद नहीं था। कर्मचारियों ने स्टेशन मास्टर से शिकायत की पर कोई नतीजा नहीं निकला। लोको पायलट व गार्ड शाम तक भूखे बैठे रहे। शाम को जैसलमेर-दिल्ली इंटरसिटी का समय होने पर कंट्रोल ने लोको पायलट से ट्रेन पर पहुंचने को कहा तो उसने भूखा होने की बात कही।
कंट्रोल ने दूसरे लोको पायलट को कहा तो उसने भी यही बात कही। ट्रेन चलने का टाइम निकल गया तो यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा शुरु कर दिया। उन्होंने स्टेशन मास्टर के कमरे को बाहर से घेर लिया। काफी देर यही मशक्कत चलती रही। बाद में होटल से खाने के पैकेट मंगवाए गए लेकिन कर्मचारी अड़े रहे। रनिंग रूम में खाना बनने के बाद अपने निर्धारित समय से 1:37 घंटे की देरी से शाम 6:52 बजे ट्रेन जोधपुर की ओर रवाना हो सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Create your profile and start linking now

Create your profile and start linking nowCreating your profile...

International dating: find your perfect match now

International dating: find your perfect match nowDating are a...