उदयपुर, दौसा सांसद डॉ. किरोडीलाल मीणा ने विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को राजपा का प्रथम प्रत्याशी घोषित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि सांसद किरोडीलाल मीणा विगत तीन दिनों से मेवाड के दौरे पर है। इसी क्रम में शनिवार लसाडिया तथा प्रतापगढ जिले के पीपलखूंट में जन सभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने आमजन से सुशासन के लिए राजपा को सत्ता में लाने की अपील की। उन्होंने चुनावी बिसात की शुरूआत करते हुए प्रतापगढ के उप जिला प्रमुख रामलाल मीणा को राजपा प्रत्याशी घोषित किया। डॉ. किरोडी रविवार प्रात: हेलीकॉप्टर द्वारा शेखावाटी प्रस्थान करेंगे जहां झुंझुनुं व सीकर में जन सभाओं को संबोधित करेंगे।