उदयपुर. भीषण गर्मी के चलते शहर के आसपास के जंगलों में दावानल का खतरा रोज़ रहता है पिछले १५ दिनों में अलग अलग जगह तिन जगह जंगल और पहाड़ियों में आग लग चुकी है शनिवार सुबह तडके शहर के समीपवर्ती गांव चौकडिय़ा के हरणिया डागल वनखंड की पहाड़ी पर लगी आग पर काबू पाने के लिए वनकर्मियों और क्षेत्र के लोगों को दस घंटे से अधिक का समय लगा। सुबह चार बजे से ही वनरक्षक और ग्रामवासी अपने स्तर पर आग को बुझाने में जुटे रहे।
सहायक वन संरक्षक एस.एन. शक्तावत ने बताया कि शुक्रवार को लगी आग को बीते दिन देर रात्रि तक बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन हवा के चलते आग काबू में नहीं आई। सुबह चार बजे से दोबारा वनकर्मी ने आग बुझाने का काम शुरू किया, जो दोपहर तक जारी रहा।
पहाड़ी क्षेत्र में आग 30 हैक्टेयर क्षेत्र में फैल गई। जिसे बुझाने में वनकर्मियों और ग्रामवासियों ने पेड़ के पत्तों से बने झाड़ू से फायर लाइन काटने की कोशिश की। वन विभाग के वन पालक फिरोज हुसैन, सहायक वन पालक किशनलाल, माधोसिंह, वन रक्षक ज्योति, रेखा, रामचंद्र मौके पर डटे रहे।
बताया गया कि हवा के चलते ग्राउंड स्तर पर आग की चिंगारियां फैलने से यह नाई दिशा वाली पहाड़ी में फैलती गई। पहाड़ी क्षेत्र होने से दमकल विभाग के वाहन मौके पर पहुंच नहीं पाए। ऐसे में परंपरागत तरीके से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।