राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला कस्बे में पिता-बेटी के रिश्तों को शर्मसार करने देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक रक्षक पिता ही अपनी बेटी का भक्षक बन गया। रात को बेटी को अकेला पाकर हैवानियत की सारी हदें पार कर डाली।
इस पिता ने बेटी के साथ रेप किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। सुबह बेटी ने अपनी मां को आपबीती बताई तो उसका भी खून खौल उठा। मां अपनी बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंची और दरिंदगी करने वाले पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। प्रकरण सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपित पिता को हिरासत में ले लिया और पीडि़ता बेटी का मेडिकल करवाया।
जानकारी के अनुसार खंडेला कस्बे के वार्ड नम्बर 2 की एक महिला ने खंडेला पुलिस थाने में शुक्रवार सुबह रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका बच्चा बीमार चल रहा है।
वह उसके इलाज के लिए गुरुवार शाम को सीकर आई थी। बच्चे की तबीयत में सुधार नहीं होने पर वह रात को सीकर ही रुक गई थी।
सुबह महिला घर पहुंची तो 14 वर्षीय नाबालिग बेटी गुमशुम थी। मां इसकी वजह जाननी चाही तो बेटी फूट पड़ी और उसने रात को अपने साथ हुई हैवानियत की पूरी कहानी बयां कर दी। बेटी ने मां को बताया कि जब वह रात सो रही थी।
तब पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मां की शिकायत पर खंडेला पुलिस ने पीडि़ता के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साथ ही पीडि़ता का खंडेला के सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। पुलिस ने आरोपित पिता को हिरासत में भी ले लिया है।
पीडि़ता की मानें तो पिता द्वारा रेप किए जाने की शुक्रवार रात की पहली घटना नहीं है। पिछले करीब सालभर से पिता उसकी अस्मत लूट रहा है। वह जब भी उसे मौका मिलता तब बेटी का रेप कर देता था। उल्लेखनीय है कि आरोपी की पिता की उम्र करीब 40 साल है। वह मजदूरी करता है।
Date: