उदयपुर, । प्रादेशिक सेना भर्ती के २५ पदों के लिए २८ हजार बेरोजगारों ने परीक्षा दी।
सूत्रों के अनुसार प्रादेशिक सेना भर्ती के शहर के भण्डारी दर्शक मण्डप में ७ मार्च से १६ मार्च तक प्रदेश भर से आये बरीब २८ हजार बेराजगार युवाओं ने परीक्षा दी। ७ मार्च को शुरू होने वाली भर्ती से दो दिन पहले पहुचे बेरोजगारों को भर्ती प्रकिया, रहने एवं खाने पीने, नोकरी की समयावधी का पता नहीं चलने पर हंगामा किया था। इस पर सेना की ओर से भण्डढारी दर्शक मण्डप में भर्ती प्रकिया प्रारंभ की घोषणा एवं दो माह के लिए जवानों को प्रादेशिक सेना में नोकरी दिये जाने की सूचना मिलने पर सैंक$डों बैरोजगार हताश होकर घट लोट गये। इसके बावजूद ७ से १६ मार्च तक हुई भर्ती में राज्य भर के विभिन्न जिलों से करीब २८ हजार से अअधिक बेराजगारों ने भर्ती प्रकिया में भग लिया। दस दिवसिय भर्ती प्रक्रिया के दौरान बेराजगारों ने होटल, धर्मशाला, पार्क, बस स्टेण्ड पर अपना समय व्यतित किया। शहर में भारी भीड आने से जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा के निर्देश पर पुलिस उप अधीक्षक पूर्व अनन्त कुमार के निर्देशन में हाथीपोल थानाधिकारी नन्दराम भादू के नेतृत्व में जाप्ता मोके पर तैनात रहा।