परिणय सूत्र में बंधे २१ जोड़े, समाज की तरफ से प्रत्येक जोड़े के नाम कराई १०-१० हजार की एफडी
उदयपुर। तैलिक साहू समाज के २४वें सामुहिक विवाह समारोह में आज क्रबेटी बचाओञ्ज का संकल्प लेते हुए आठवां फेरा लिया गया है। कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए इन दिनों सभी समाजों की तरफ से सामुहिक विवाहों में यह परंपरा चल पड़ी है, जिसमें क्रबेटी बचाओञ्ज का संदेश देने के लिए आठवां फेरा दिलवाया जाता है, इससे समाज में जागरूकता के साथ बदलाव भी देखा जा रहा है।
तैलिक साहू समाज पंच महासभा, सेवा समिति की तरफ से 24वां सामुहिक विवाह सम्मेलन आज टाउन हॉल परिसर में हुआ। इस सामुहिक विवाह समारोह में 21 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। आयोजन के दौरान आज सुबह ११ बजे हनुमान चौक, धानमंडी से वर-वधुओं की सामुहिक बिंदोली निकाली गई।
बिंदोली तीज का चौक, देहलीगेट, बापू बाजार, सूरजपोल होते हुए नगर निगम परिसर में पहुंची, जहां पर दूल्हों ने तोरण की रस्म को पूरा किया। समाज की तरफ से प्रत्येक जोड़े को उपहार स्वरूप दस-दस हजार की एफडी दी गई। समारोह के दौरान सभी जोड़ों ने बेटी बचाने का संकल्प लेते हुए आठवां फेरा लिया।
आयोजन के दौरान 31 सदस्यीय समिति का गठन करने के साथ ही 30 समितियां बनाई गई हैं। आयोजन में तुलसी विवाह के साथ ही शोभायात्रा भी निकाली गई। साहू समाज में अभी तक सामुहिक विवाह समाराहों में 1400 जोड़ों का विवाह हो चुका है। इनमें 90 जोड़ों का विवाह नि:शुल्क हुआ है।
आठवां फेरा लेकर दिया ‘बेटी बचाओ का संदेश
Date: