राजसमंद, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर राजनगर थाना क्षेत्र के भगवानदा गांव के समीप शुक्रवार दिन में ओवरटेक करते समय बेकाबू हो गए ट्रक ने सडक किनारे खडे तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में घटनास्थल पर दो जनों की दर्दनाक मृत्यु हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोडा। सूचना मिलने पर राजनगर थानाधिकारी नरपत सिंह, उप निरीक्षक बाघ सिंह, एएसआई भगवतीलाल पालीवाल व पुलिस दल मौके पर पहुंचा।
थानाधिकारी नरपत सिंह ने बताया कि राज्यावास निवासी हीरालाल पुत्र गोवद्र्घनलाल रेगर व उसका रिश्तेदार कलालवाटी राजनगर निवासी विष्णु पुत्र नारायण रेगर बाइक पर सवार होकर केलवा जा रहे थे। अपराह्न करीब साढे तीन बजे भगवानदा गांव के समीप इसी गांव का निवासी दीपक पुत्र पन्नालाल मिल गया। इस पर सडक किनारे बाइक खडी कर बातचीत करने लगे। बताया गया कि इसी दौरान केलवा से आ रहा एक ट्रक अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय बेकाबू हो गया और हीरालाल, विष्णु तथा दीपक को चपेट में लिया। इस हादसे में हीरालाल व विष्णु की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल दीपक को राहगीरों ने आरके चिकित्सालय पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर राजनगर थाना पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लिए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए। थानाधिकारी नरपत सिंह ने बताया कि ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।