उदयपुर। सुखेर स्थित मूमल मार्बल परिसर में आज सुबह एक श्रमिक की मार्बल के ब्लॉक के नीचे दबने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मुर्दाघर में रखवाया है। परिजनों को सूचना दे दी गई। इधर, मूमल मार्बल के जिम्मेदार अधिकारी श्रमिक की मौत पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए इस मामले से बचने का प्रयास कर रहे हैं।
आज सुबह 11.30 बजे सुखेर स्थित मूमल मार्बल परिसर में खेरवाड़ा निवासी चरण मीणा क्रेन पर लगे हुए मार्बल ब्लॉक का कट लगा रहा था। उसी समय ब्लॉक का कट लगा हुआ हिस्सा आकर चरण मीणा पर गिर गया, जिससे वह ब्लॉक के नीचे दब गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां के कर्मचारियों ने श्रमिक चरण मीणा को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शव को मुर्दाघर में रखवाया है। इधर, मूमल मार्बल के मालिक शांतिलाल सिंघवी का कहना है कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। मैं किसी काम से शहर से बाहर आया हूं। मैनेजर केसर पालीवाल का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। ठेकेदार का आदमी था, कैसे मरा, वो ही बताएगा। जानकारी के अनुसार मूमल मार्बल के इस परिसर में ब्लॉक की कटिंग का काम होता है, जहां से बड़े-बड़े मार्बल के ब्लॉक क्रेन और ट्राली से इधर-उधर किए जाते हैं। यहां पर काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा के लिए कोई इंतज़ाम नहीं है। जब श्रमिक चरण मीणा के ऊपर कट लगा हुआ ब्लॉक गिरा तब भी ऐसे कोई इंतज़ाम नहीं थे कि हादसा नहीं होता या उसको रोका जाता।
मूमल मार्बल में युवक की ब्लॉक के नीचे दबने से मौत – मार्बल फैक्ट्री में सुरक्षा के कोई इंतज़ाम नहीं
Date: