उदयपुर। शहर की सज्जन नगर कच्ची बस्ती इलाके के एक नाले में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दोनो ही बच्चे इसी क्षेत्र के बताए जा रहे हैं जो पिछले दो दिनों से लापता भी थे। दोनो को ही खोजने के लिए परिवार और आस – पड़ोस के लोग काफी जगह गए लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली। इस बीच अम्बामाता थाना क्षेत्र में भी बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। शनिवार दोपहर में प्रत्यक्षदर्षियों को नाले में एक बच्चे को तैरता शव दिखाई दिया, जब उसकी शिनाख्त की गई तो पता चला वह विक्रम गमेती है जो दो दिनों से लापता था। छह साल के विक्रम का शव मिलते ही क्षेत्रवासियों और पुलिस ने उसी नाले में तलाश शुरू कर दी। काफी छानबिन के बाद देर शाम दूसरे बच्चे का शव भी नाले में मिल गया, जिसकी पहचान प्रवीण गमेती के रूप में हुई है। दोनो ही शवों को देखकर पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल हो गया। जबकि दो परिवारों में तो मानो मातम छा गया हो। जानकारी मिली है कि खाकी ने दोनो ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए उदयपुर की मुर्दाकोठरी में रखवाया है जहां रविवार को पंचनामे के बाद मासूमों के षवों को परिजनों को सुपूर्द किया जाएगा।
दो दिन से घर से लापता हुए बच्चों के शव नाले में मिले।
Date: