उदयपुर। पिछले चार साल से फरार ५० से अधिक मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी आज़म खान को उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने बताया की किस तरह से पुलिस की टीम की कड़ी मेहनत से कुख्यात अपराधी को पकड़ने में कामयाबी मिली। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में माह मई जून में हुई फायरिंग एवम् शहर के अन्य कई प्रकरणों में विगत लम्बे समय से वांछित आजम खान पुत्र सईद खांन मुसलमान निवासी चुडी घरों का मोहल्ला मुखर्जी चौक थाना धानमंडी की गिरफतारी हेतु एक टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री पारस जैन एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) श्री बृजेश सोनी के निर्देशन में वताधिकारी वत पर्व भगवत सिंह हिंगड के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स प्रभारी गोरधन सिंह भाटी मय स्पेशल टीम एवम् थानाधिकारी थाना भुपालपुरा श्री हरेन्द्र सिंह सौदा की टीम गठित की उक्त गठित टीम द्वारा शहर में हुई लगातार फायरिंग के पश्चात सर्वप्रथम फायरिंग करने वाले अभियुक्त आदित्य उर्फ शुभम को गिरफतार किया। आदित्य से पूछताछ कर आजम खान के ठिकाने का पता लगाने का प्रयास किया तो सामने आया कि उक्त आजम खान लगातार एक जगह नहीं रूक कभी मुम्बई तो कभी अहमदाबाद तो कभी बडौदा,दिल्ली ईत्यादि जगह घूमता रहता है। इस हेतु उक्त टीम द्वारा संभावित सभी स्थानों पर लगातार पीछाकर निवास का पता लगाने की कोशिश की,तो सामने आया कि आजम खान ने आदित्य की गिरफतारी के पश्चात मुम्बई में अपना ठिकाना छोड़ दिया है। एवम् वर्तमान में अपना ठिकाना दिल्ली में कर रखा है। इसकी जानकारी होने पर उक्त टीम द्वारा तत्काल दिल्ली पहुँच आजम के सम्भावित स्थानो पर पता करते हुये उसे दबोचा। आजम को दिल्ली से उदयपुर लाकर थाना भुपालपुरा में प्रार्थी लोकेश तलेसरा निवासी दुर्गा नर्सरी रोड को पूर्व में रूपये ऐंठने की धमकी दी थी, उसी प्रकरण में। गिरफ्तार किया जिससे लगातार पुछताछ जारी है। थाना भुपालपुरा के अन्य दो प्रकरणो मे जिनमे एक प्रकरण में अभियुक्त सद्दाम नियारगर को पिस्टल देने मे एवम् दुसरे प्रकरण मे सम्पत मोची को प्रोपर्टी विवाद मे धमकी देने का दर्ज है। थाना भुपालपुरा से आजम खांन की गिरफतारी पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से ईनाम भी घोषित हो रखा है। आजम सन् 2013-14 में लगभग डेढ वर्ष पुराने मामलो में केन्द्रीय कारागृह उदयपुर रहा था।
अपराधी आज़म फिरौती और अवैध वसूली, धमकियों जैसे 50 से अधिक मामलों में था वांटेड – जानिये पुलिस ने कैसे और कहाँ से किया गिरफ्तार।
Date: