उदयपुर। पंचवटी स्थित बिग बाजार में वहीं के एक कर्मचारी के साथ सोमवार शाम को एक अन्य युवक ने मारपीट शुरू की। बताया जा रहा है कि बिग बाजार का कर्मचारी मारपीट करने वाले युवक की बहन को पिछले एक साल से ब्लैकमेल कर रहा था। सूचना पर पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार बिग बाजार में काम करने वाले गोविन्दसिंह व वहीं पर काम करने वाली हाथीपोल निवासी एक युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन एक वर्ष पूर्व युवती के परिजनों ने उसकी दूसरी जगह शादी करवा दी। इसके बाद भी गोविंदसिंह ने उस युवती का पीछा नहीं छोड़ा और उसे ब्लैकमेल कर रहा था। बीती शाम युवती का भाई बिग बाजार गया, जहां दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। युवती के भाई ने गोविंदसिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने
प्रेम प्रसंग को लेकर बिग बाजार में मारपीट
Date: