उदयपुर। गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में पांच वर्ष पूर्व प्रेमिका की हत्या के मामले में आरोपी कांस्टेबल ने बुधवार को पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया। गोवर्धनविलास पुलिस उसे आज न्यायालय में पेश करेंगी। सीआई गोवर्धनलाल ने बताया कि आरोपी युवक से हत्या में काम में लिया गया हथियार, कार व महिला के गले का लोकेट बरामद किया जाना है। इसलिए रिमांड मांगी जाएगी। गौरतलब हैं कि अक्टूबर, 2008 में वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने कंट्रोल रूम पर फोन कर खाई में एक महिला के घायलावस्था में पड़ी होने की सूचना दी।
इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बाद में उसने दम तोड़ दिया। इससे पूर्व पुलिस को दिए बयान में महिला ने स्वयं का नाम मनीषा पत्नी गजेंद्रसिंह बाघेला बताया। मनीषा का पति गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के पाटनवाव थाने में हैड कांस्टेबल है। मनीषा ने बताया कि उसके पति के साथ कांस्टेबल अब्दुल जोवन काम करता था, जिससे उसके अवैध संबंध हो गए थे और बाद में वे वहां से भागकर उदयपुर आ गए थे। इसी बीच काया के पास अब्दुल ने धारदार हथियार से उसके गले पर वार किया और खाई में फेंक कर चला गया। इस मामले में आरोपी पांच साल से फरार चल रहा था और कल उसने गोवर्धनविलास थाने में समर्पण कर दिया।
प्रेमिका की हत्या करने वाला कांस्टेबल गिरतार
Date: