॥सरेआम मारी गोली, सवारी ऑटो में फरार हुआ बदमाश ॥अहमदाबाद के अपोलो हॉस्पीटल में युवक की हालत गंभीर ॥ विरोध में प्रतापनगर सब्जी मंडी बंद, क्षेत्र में दहशत
उदयपुर। प्रतापनगर चौराहे पर स्थित सब्जी मंडी में एक सब्जी विक्रेता युवक को नकाशपोश युवक ने बीती शाम सबके सामने पिस्टल निकालकर गोली मार दी। अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके सिर के पिछले हिस्से में गोली फंसी है। परिजनों ने बताया कि मुंबई से डॉक्टर बुलाया गया है, जो जख्मी युवक का ऑपरेशन कर रहा है। इधर, मेवाड़ सब्जी एवं फल विक्रेता संघ ने प्रतापनगर सब्जी मंडी को बंद रखकर विरोध दर्ज कराया है। आज सुबह एफएसएल टीम ने भी मौका मुआयना किया।
गोली मारी और चला गया : यहां प्रतापनगर सब्जी मंडी में शाम सात बजे राहुल (२२) पुत्र रामलाल तेली अपनी थड़ी पर बैठा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसी दौरान मुंह पर रूमाल बांधकर युवक वहां पहुंचा, जिसने पिस्टल निकालकर राहुल के सिर को टारगेट करते हुए फायर कर दिया। इस दौरान राहुल के भाई व मां ने बदमाश को देखा, लेकिन वह पैदल चलता हुआ सवारी ऑटो में बैठकर शहर की तरफ रवाना हो गया। लोगों ने पिस्टल से निकली गोली की आवाज को ट्रक का टायर फटने की तरह महसूस किया। राहुल का भाई बदमाश के पीछे भागा लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी और प्रतापनगर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। नाकाबंदी कराई, लेकिन आरोपी का पता नहीं चला। घायल युवक राहुल की एक वर्ष पूर्व शादी हुई है और किसी रंजिश के बारे में भी परिजनों ने कोई उल्लेख नहीं किया है। परिजनों ने राहुल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अहमदाबाद रैफर किया गया। वहां अपोलो अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। मुंबई से डॉक्टर बुलाया गया है, जो ऑपरेशन कर रहा है।
मंडी बंद करके किया विरोध : मेवाड़ सब्जी एवं फल विक्रेता संघ के आह्वान पर आज प्रतापनगर सब्जी मंडी के व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर विरोध दर्ज कराया है। व्यापारियों का आरोप है कि इस तरह सरेआम किसी को गोली मार दी जाती है और पुलिस आरोपी को गिरफ्तार भी नहीं कर पाती है, तो यह शर्मनाक है। आज सुबह सब्जी मंडी में क्षेत्रीय पार्षद धनपाल स्वामी, विक्रेता संघ के अध्यक्ष शंकरलाल खटीक आदि की मौजूदगी में बैठक हुई, जिसमें प्रतापनगर थानाधिकारी लाभूराम भी मौजूद थे। इस बैठक में मंडी व्यापारी की सुरक्षा का बंदोबस्त करने और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई। इस संबंध में मंडी व्यापारी कल एसपी और कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग करेंगे।