उदयपुर. प्रदेश के विभिन्न अंचलों से शीतलहर ने पूरे राज्य को अपनी चपेट में ले लिया। घने कोहरे के कारण सुबह 11 बजे तक ऐसा लगा मानो सुबह ही नहीं हुई। ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम पारा 24 घंटे में ही 4 से 6 डिग्री तक गिर गिरने से जनजीवन कांप उठा।
पूरे प्रदेश में हवाई, रेल व सड़क यातायात बुरी तरह से बाधित रहा। राजधानी माउंट आबू में फिर बर्फ जमी और पारा माइनस 1.2 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक शीतलहर जारी रहने व प्रदेश के कई हिस्सों में पाला पड़ने की संभावना जताई है।