उदयपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारी भाजपा में जोर-शोर से शुरू हो गई है। आज से उदयपुर लोकसभा क्षेत्रों के लिए भाजपा द्वारा कई कार्यक्रमों की शुरुआत की गई, जिसके लिए लोकसभा की सभी विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा कार्यालय में आयोजित की जा रही है।
मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक भाजपा कार्यालय में आयोजित की जा रही है। पहले सभी को अलग-अलग विधानसभा के हिसाब से मीटिंग की जा रही है तथा आज से शुरू होने वाले कार्यक्रम एक वोट, चाय पर चर्चा मतदाता सूचियों में नाम जुड़ाने के कार्यक्रमों की विस्तृत रूप से जानकारी दी जा रही है। दो बजे बाद सभी की साथ में पंचायती राजमंत्री गुलाबचंद कटारिया मीटिंग लेंगे।
चाय पर चर्चा: उदयपुर में चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन आज शाम को पांच स्थानों पर होगा। इस आयोजन में महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर पैनल वाद-विवाद होगा। ये पैनल चर्चा मोदी से वार्तालाप से पहले होगा। जिन मुद्दों पर विचार होना, वह एक ऑनलाइन पोल द्वारा निर्धारित किया जाना है। ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम उदयपुर में संगम टी स्टॉल, भट्टियानी चौहट्टा, मामाजी की हवेली के सामने, राजू टी स्टॉल, लकड़वास रोड़, भोइयों की पंचोली, कानपुर, जिम्मी अल्पाहार, सुखाडिय़ा विवि मुख्य द्वारा के पास, उन्नति रेस्टोरेंट, बडग़ांव पंचायत समिति के पास, पटेल टी स्टॉल, वीआईपी कॉलोनी, पानेरियों की मादड़ी, सेक्टर 9 एवं कानोड़ में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर नरेन्द्र मोदी के साथ उपस्थित जनसमूह विभिन्न विषयों विशेषकर महिला सशक्तिकरण पर चर्चा करेगा। कार्यक्रम शाम छह बजे से प्रारंभ होकर नौ बजे तक सभी जगहों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा।
समितियों का गठन: भाजपा उदयपुर लोकसभा सीट पर चुनाव प्रबंधन के लिए प्रभारी प्रमोद सामर के नेतृत्व में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जिसमें कार्यालय समिति एनसी जैन, नाथूलाल जैन, कानून (विधि) समिति एडवोकेट रोशनलाल जैन, मीडिया समित चंचल अग्रवाल, कार्यक्रम समिति भगवान खारोल, ईश्वर सुथार, सुराज रथ समिति भंवरसिंह पंवार, नंदलाल सुथार, नवमतदाता अभियान विजय दलाल, सोशल मीडिया समिति प्रवीण दक, मुद्रण प्रकाशन समिति सुशील जैन, सामग्री वितरण समिति भंवर सिंह राठौड़, सत्कार समिति रवि नाहर, रामचन्द्र अग्रवाल, वाहन प्रबंधन समिति पारस सिंघवी, दीपक बोल्या, सीए समिति सीए आशीष कोठारी है।
भाजपा ने की लोकसभा चुनावों की विभिन्न समितियों का गठन
Date: