उदयपुर,झीलों की नगरी के विकास में एक और अध्याय जुडने जा रहा है। झीलों की नगरी में अब भारतीय वायुसेना की छावनी स्थापित होने जा रही है। पर्यटन की दृष्टि से विश्व में अपनी पहचान रखने वाली झीलों की नगरी सेना एयरबेस स्थापित होने से एक विशिष्ट पहचान बनेगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय से सम्बन्ध रखने वाली देश की सर्वोच्च तकनीकी खुफीया एजेन्सी NTRO से राज्य सरकार को और राज्य सरकार द्वारा जिला प्रशासन को निर्देश लिये गये है और राज्य सरकार से निर्देश प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा 50 एकड जमीन तलाशी जा रही है। देश की सर्वोच्च तकनीकी खुफीया एजेन्सी NTRO राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन के चेयरमेन पी.वी.कुमार ने राजस्थान सरकार को उदयपुर में इण्डियन एयरफ़ोर्स स्टेशन की स्थापना के लिए जमीन आंवटित किये जाने के सम्बन्ध में पत्र भेजा था। राज्य सरकार के मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टर को उदयपुर के आस पास 50 एकड जमीन अवाप्त करने को लेकर निर्देशित किया। जिला प्रशासन ने इस सम्बन्ध में यूआईटी सेकेट्री को पत्र लिखकर जल्दी ही जमीन तलाश कर रिपोर्ट करने को कहा है। यूआईटी सेकेट्री आर.पी.शर्मा ने बतया कि चुंकी 40-50 एकड समतल जमीन एयरफ़ोर्स स्टेशन के लिए चाहिए जमीन मुख्यत: सिक्सलेन के आस पास डबोक, भटेवर के आस पास देखी जाएगी।