कटारियाजी, आनंदपाल को छोड़ो, चोरों को ही पकड़वा दो

Date:

katariyaउदयपुर। गृह सेवक गुलाबचंद कटारिया कुख्यात बदमाश आनंदपाल को एनकाउंटर नहीं करने का लॉलीपोप दे रहे हैं कि क्रआ आजो नहीं होगा एनकाउंटर।ञ्ज, वहीं शहर की जनता कह रही है कि कटारियाजी, आनंदपाल को छोड़ा, शहर में बढ़ रही चोरियों की वारदातों पर ही अंकुश लगवा दो, तो काफी है। शहर में बढ़ती चोरियों से शहरवासी परेशान हो गए हैं।
 शहर में पिछले सात दिनों में तीन स्थानों पर बड़ी चोरियां हुई, जहां से चोर लाखों के जेेवरात, कपड़े व नगदी ले गए। इतनी बड़ी चोरियों में भी पुलिस केवल सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही। विभाग के मुखिया तंत्र को संभाल नहीं पा रहे हैं और क्रोधित शहरवासी यहां तक कह रहे हैं कि क्रक्रकटारियाजी, आप आनंदपाल को छोड़ों, केवल चोरों को ही पकड़वा दो।ञ्जञ्ज शहर में 14 से 22 जून के बीच चोर दिनदहाड़े सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। कई थाना क्षेत्रों में हो रही इन चोरियों में लाखों का माल चोर ले गए परंतु पुलिस अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। चोरियों पर अंकुश लगाने में नाकाम पुलिस से जब चोरी के मामले में जांच के बारे में पूछा जाता है तो आलाधिकारी केवल इतना ही जवाब देते हैं कि टीमें गठित कर चोरों की तलाश की जा रही है। बुधवार को तो चोर गृह सेवक कटारिया के मकान से कुछ दूरी पर ही एक कांट्रेक्टर महेंद्र चौधरी के मकान पर हाथ साफ कर गए। पुलिस चोर को नहीं पकड़ पा रही पर बदमाश पुलिस का पैंतरा अपनाकर जनता के साथ वारदात कर रहे हैं। उदियपोल क्षेत्र में नकली पुलिस बनकर आए बदमाश एक व्यापारी के साथ ठगी कर गए। इस मामले में तो पुलिस ने कमाल ही कर दिया। उलटा चोर को पकडऩे के पुलिस ने फरियादी को ही थाने में बुलाकर सुंत दिया।
गत माहों में हुई बड़ी चोरियां:
केस वन : १४ जून को प्रतापनगर क्षेत्र के देबारी स्थित पेट्रोलपंप के सामने जिंक कॉम्पलेक्स क्षेत्र निवासी भैरूसिंह पुत्र रामसिंह चूंडावत के मकान से आठ तोला सोने-चांदी के जेवरात व दो लाख 85 हजार रुपए चुरा ले गए।
केस टू : १६ जून को सेवाश्रम के सुभाषनगर स्थित रघुकुल कॉम्पलेक्स के तीन फ्लैट में दिनदहाड़े ५० लाख की चोरी हो गई।
केस थ्री : २२ जून को प्रमोद चौधरी के घर से ७५ तोला सोना, १२ किलो चांदी, तीन लाख रुपए और लेपटॉप आदि समान चोरी चले गए। इस मामले में भी पुलिस सीसी टीवी फुटेज खंगालने के अलावा कुछ नहीं कर पाई।
केस फोर : दो अप्रैल को प्रतापनगर के बी ब्लॉक में दिन-दहाड़े चोरों ने सुने मकान में घुसकर पालतू कुत्ते को बेहोश करके चोरी की वारदात को अंजाम दिया और जेवरात और नगदी चुरा ले गए।
वर्ष 2015 की बड़ी चोरियां, जिनका नहीं हो सका खुलासा
केस वन : उदय अपार्टमेंट में केवल 16 मिनट में चोर वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी ले गए। उसके बाद भारी पुलिस उदय अपार्टमेंट पहुंची लेकिन इस वारदात का आज तक खुलासा नहीं हो पाया है।
केस टू : सुखेर क्षेत्र के फ्लोर कॉम्पलेक्स स्थित सूने मकान से लाखों की चोरी की वारदात हुई, जिसका भी खुलासा नहीं हो पाया।
केस थ्री : नीमचखेड़ा क्षेत्र में दिनदहाड़े एक मकान से लाखों के जेवर व 10 हजार की नकदी चोरी चली गई। यह मकान मात्र ढाई घंटे के लिए ही सूना छोड़कर गृह स्वामी वापस लौटा, तब तक वारदात हो चुकी थी।
वर्जन…
शहर में बढ़ रही चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए एक स्पेशल टीम गठित कर चोरों को पकडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं। शहर के अपार्टमेंट में हो चोरियों में यूपी की अंतर्राज्यीय गैंग पर संदेह हैं। पुलिस जल्द ही इन चोरों को पकड़ लेगी। इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
-सुधीर जोशी, एएसपी, सिटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...