गैरेट मैकनमारा ने लगभग 10 मंजि़ला इमारत की जितनी ऊंचाई वाली लहर पर सफ़र किया, जो अबतक के रिकार्ड 78 फुट ऊंची लहर से कहीं अधिक था.
मैकनमारा ने ये रिकार्ड पुर्तगाल के समुद्री तट पर क़ायम किया.
ख़बरों के मुताबिक़ उन्होंने जिस लहर पर सर्फ़ किया उसकी ऊंचाई तक़रीबन 100 फुट या तीस मीटर थी. हालांकि उसको लेकर पुष्टि अभी बाक़ी है.
मैकनमारा ने एबीसी टेलीवीजन चैनेल से कहा, “आप इतनी तेज़ी से जा रहे होते हैं जैसे किसी ऊंचे पहाड़ पर स्नोबोर्डिंग कर रहे हों.”
उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बात की ख़ुशी है कि वो तट के पथरीले इलाक़ो से बचे रह पाए.
मैकनमारा ने 11 साल की उम्र में सर्फ़िंग शुरू की थी. बाद में उन्होंने अपने शौक को पेशे के तौर पर अपना लिया.