अन्य आरोपियों की तलाश जारी
उदयपुर। हिरणमगरी पुलिस ने कुछ समय पूर्व दर्ज हुई एक व्यक्ति की रिपोर्ट के आधार पर बिलखफला मीठा बिल ऋ षभदेव निवासी राजू उर्फ राजिया उर्फ राजकुमार डॉन पुत्र कमलेश उर्फ कमलाशंकर मीणा को गिरफ्तार किया। न्यायालय ने उसे दस दिन के रिमांड पर भेजा है। पुलिस को राजिया के तीन अन्य साथियों की तलाश है। पुलिस ने आरोपी से लूट की गाड़ी बरामद कर ली है। पूछताछ में आरोपी ने एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम देना कबूला है। गौरतलब है कि अहमदाबाद (गुजरात) निवासी महेश भाई पुत्र पोपट भाई ठाकुर ने गत २३ मार्च को हिरणमगरी थाने में चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दी कि वह उसके रिश्तेदार के साथ नाथद्वारा दर्शन करके वापस लौट रहा था। यह घटना २३ मार्च को केवड़ा की नाल में हुई। रिपोर्ट में उसने बताया कि जब वह लौट रहा था, तब एकलिंगपुरा क्षेत्र में चार युवकों ने उसकी टवेरा रुकवाई और लिफ्ट मांगी। चारों उसमें सवार हो गए। कुछ दूरी पर जाने के बाद बदमाशों ने महेश की गर्दन पर चाकू लगा दिया और उसे ड्राइवर सीट से हटा दिया। इसके बाद बदमाशों ने दोनों को टवेरा में ही डाल दिया और टवेरा को इधर-उधर घुमाते रहे। इसके बाद बदमाशों ने दोनों को रस्सी से बांध दिया और केवड़ा की नाल में सड़क किनारे फेंक कर चले गए। बदमाश टवेरा के साथ छह हजार रुपए और मोबाइल भी ले गए। पुलिस ने महेश के बताए हुलिये के आधार चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की, तो जांच में पता चला कि इस वारदात में राजू उर्फ राजिया का हाथ है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, तो उसे दस दिन के रिमांड पर सौंपा गया। राजू ने इस वारदात में बिलख सोमावत निवासी संजय पुत्र नाना मीणा, बिलख पीपली निवासी अशोक पुत्र उदयलाल मीणा, बिलख कीकावत निवासी दिनेश पुत्र कमजी मीणा साथ होना बताया। पुसिल ने तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
हाइवे लूट के आरोपी दस दिन की रिमांड पर
Date: