उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढऩे वाले कक्षा ग्यारह के होनहार छात्र दिग्गज भंडारी का किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के द्वितीय चरण में चयन हो गया है। दिग्गज भंडारी को भारत सरकार द्वारा चलाई गई स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
राष्ट्रीय स्तर पर इस स्कॉलरशिप परीक्षा को उत्तीर्ण कर दिग्गज भंडारी ने विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यालय की प्राचार्या नीरु टंडन ने छात्र के शानदार प्रदर्शन पर बधाई देते हुए उसे भविष्य में श्रेष्ठ उपलब्धियाँ प्राप्त करते रहने के लिये प्रोत्साहित किया।