राजसमंद, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद की टीम ने मंगलवार को कुम्भलगढ पंचायत समिति के कांकरवा ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चाम्बूआ में कार्यरत तृतीय श्रेणी अध्यापक श्रवणलाल पुत्र चंदगीराम जाट को १५ सौ रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
पुलिस उपाधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाडा ने बताया कि कुम्भलगढ उपखण्ड के गवार गांव निवासी रमेश कुमार वैष्णव ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसने पैतृक जमीन का पट्टा बनवाने के लिए वहां के तत्कालीन ग्राम सेवक श्रवण कुमार जाट से मिला। ग्राम सेवक रहते हुए श्रवण कुमार ने पट्टा बनवाने के लिए तीन हजार रुपए की मांग की तथा उस वक्त एक हजार रुपए ले भी लिए, लेकिन पट्टा नहीं दिया। हाल ही में श्रवणलाल जाट का चयन तृतीय श्रेणी अध्यापक पद पर होने से वह कांकरवा ग्राम पंचायत के चाम्बूआ विद्यालय में पदस्थापित हुआ था। उससे वापस सम्पर्क करने पर उसने पट्टा अपने पास होना बताते हुए रिश्वत के शेष रुपए मांगे।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों की टीम द्वारा सत्यापन के उपरांत ट्रेप का आयोजन किया। सीआई छगन पुरोहित के निर्देशन में [quote_right]”कुम्भलगढ के कांकरवा पंचायत क्षेत्र में हुई कार्रवाई, अध्यापक पूर्व में था ग्राम सेवक, पट्टा बनाने के एवज में मांगी रिश्वत,”[/quote_right]ओमप्रकाश, रोशनलाल, यशवंत तथा सरकारी गवाह के साथ कांकरवा पहुंचे जहां रमेश वैष्णव १५ सौ रुपए लेकर श्रवण जाट द्वारा बताए गए स्थान रौनक शिक्षण संस्थान पर गया और राशि सौंपी। राशि लेने पर श्रवणलाल जाट को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। ब्यूरों टीम ने बताया कि श्रवण कुमार जाट इसी शिक्षण संस्थान में अपने मित्र के यहां रहता था। इस कार्रवाई के दौरान ब्यूरों टीम ने रमेश वैष्णव की जमीन का पट्टा भी श्रवण से बरामद किया।
मेवाडा ने बताया कि उदयपुरवाटी झुंझनूं निवासी श्रवण कुमार जाट वर्ष २००८ से राजसमंद में ग्राम पंचायत गवार में ग्राम सेवक नियुक्त हुआ था। हाल ही में दस सितम्बर २०१२ को अध्यापक के पद पर नियुक्त हुआ था। उक्त मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।