घर से नाराज किशोरियों के साथ अध्यापक व उसके साथी ने किया दुष्कर्म, दूसरे आरोपी की तलाश
उदयपुर। घर से नाराज होकर निकली दो किशोरियों के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक सरकारी अध्यापक प्रकाश मेघवाल को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके साथी श्यामलाल मेघवाल को पुलिस तलाश रही है।
गौरतलब है कि घासा क्षेत्र के पलाना खुर्द, डांंगियों का खेड़ा निवासी जेताराम पुत्र वाला डांगी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी पड़ोस की एक किशोरी के साथ सप्तमी पूजन के लिए गई थी, जो शाम तक वापस नहीं लौटी। इस पर परिजनों ने इन दोनों किशोरियों की खोज शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। दोनों के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों किशोरियां सांवरियाजी में है। इस पर एक टीम को वहां भेजकर दोनों को बरामद कर लिया। पूछताछ में दोनों किशोरियों ने बताया कि घर छोड़कर दोनों किशोरियां उदयपुर गई। उसी दौरान बस में ही घासा में एक सरकारी स्कूल में कार्यरत अध्यापक प्रकाश उर्फ लेहरीलाल से उनकी मुलाकात हुई। दोनों किशोरियों को अकेला देखकर अध्यापक ने उसके एक अन्य दोस्त श्यामलाल मेघवाल को भी बुला लिया। दोनों आरोपी उन्हे बहला-फुसलाकर गुलाबबाग ले गए, जहां घुमाने-फिराने के बाद दोनों किशोरियों को उदियापोल स्थित एक होटल में ले जाया गया, जहां अध्यापक व उसके साथी ने दोनों किशोरियों के साथ डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। घटना के बाद किशोरियां रेल्वे स्टेशन पहुंची और मावली में उतरकर सांवरियाजी चली गई, जहां से पुलिस ने दोनों को मुखबिर की सूचना पर बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट पर सरकारी अध्यापक व उसके साथी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने आज सरकारी अध्यापक प्रकाश मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ चल रही है। पुलिस को इस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश है।
किशोरियों से दुष्कर्म के मामले में अध्यापक गिरफ्तार
Date: