उदयपुर, । तारा ज्वेलर्स का झीलों की नगरी उदयपुर में पहले स्टोर का षुभारंभ महाराज कुमार साहब श्री लक्षराज सिह जी मेवांड द्वारा दीया जला कर किया गया। इस अवसर पर तारा ज्वेलर्स के कार्यकारी निदेषक एवं ब्म्व् विक्रम रायजादा भी उपस्थित थे । तारा ज्वेलर्स का यह खोजपरक एवं अत्याधुनिक स्टोर नंबर-१, ग्राउंड फ्लोर, सिटी सेंटर १९-बी, भट्ट जी की बाडी, उदयपुर में स्थित है।
यह ब्रांड खुदरा क्षेत्र में निरंतर विस्तार कर रहा है और अब उत्तर, मध्य एवं पष्चिम भारत के ३७ षहरों में इसके स्टोर्स की संख्या ५० पहुंच चुकी है। स्टोर फॉर्मेट से लेकर आभूशणों के प्रदर्षन तक तारा ज्वेलर्स ग्राहक केन्द्रित खरीदारी अनुभव की पेशकश करता है।