भींडर पुलिस ने वाट्सएप्प और फेसबुक पर डाले सीसीटीवी फुटेज, लोगों से की चोरों को पकड़वाने की अपील
उदयपुर। पिछले दिनों भींडर कस्बे में हुई एक सात सात चोरियों के मामले में पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। पुलिस ने वाट्सएप्प और फेसबुक पर चोरों को सीसीटीवी फुटेज पोस्ट करके आमजन से चोरों को पकड़वाने में मदद करने की अपील की है। सीसीटीवी फुटेज के साथ ही पुलिस की तरफ से किए गए कॉमेंट में लिखा गया है कि क्रआप पुलिस की आंख और कान बने। चोरों को पकड़वाने में मदद करें।ञ्ज साथ ही कोई भी सूचना देने के लिए संपर्क नंबर 02957-250370 व 9414557336 भी दिए गए हैं।
भींडर कस्बे में शुक्रवार रात को चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से एक साथ सात दुकानों के ताले तोड़े और लाखों का माल मिनीट्रक में भरकर ले गए। शुक्रवार की रात पुलिस सेमारी क्षेत्र में हुए उपद्रव में गई हुई थी। इस कारण पीछे चोरों का पता नहीं लग पाया। हालांकि पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज चोरों को पकड़वाने में काफी अहम साबित हो रहे हैं। पुलिस के अनुसार कैलाश सोनी की ज्वैलर्स की दुकान, बाकेर भाई की हार्डवेअर, पुष्करराज डाक की कपड़े की दुकान, संजय कथोलिया की दुकान के ताले तोड़े गए। इसके साथ ही दो अन्य दुकानों के तालें भी टूटे, इनमें से चोर लाखों का सामान ले गए। भींडर थानाधिकारी हिमांशुसिंह ने बताया कि चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा, जिनके अहम सुराग हाथ लेंगे। पुलिस द्वारा चोरों को पकडऩे के लिए टीमें भी गठित की, जो अनुसंधान में जुटी हुई है