देश की कई कंपनियां करेंगी नवीन कृषि संयंत्रों की प्रदर्शनी
किसानों को उन्नत एवं नई तकनीक के बारे में बताया जाएगा
सांसद रघुवीर मीणा करेंगे 14को उद्घाटन
उदयपुर, श्री बोहरा गणेश संस्थान द्वारा किसानों को नई तकनीकी एवं कृषि के नये संयंत्रों से अवगत कराने चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय एग्रीटेक एस्पो मेले का आयोजन 14 फरवरी से बी.एन. कॉलेज ग्राउण्ड पर किया जाएगा।
श्री बोहरा गणेश संस्थान के निदेशक अभिजीत शर्मा एवं अध्यक्ष लोकेश जोशी ने आयोजित पत्रकार वार्ता को संबेाधित करते हुए बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय मेले का उदघाटन 14 फरवरी को सांसद रघुवीर मीणा द्वारा किया जाएगा। मेले के अंतर्गत करीब 1550 से अधिक सरपंच, उप सरपंच एवं कई गांवों से किसान भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल से हम इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है। खेतीहर विकास हमारा लक्ष्य है। इस मेले के माध्यम से हम अधिकाधिक कृषकों को जोडना चाहते है ताकि कृषि से संंबंधित नवीन तकनीकों एवं नवीन संयंत्रों की जानकारी किसानों को मिले और वे अपनी उत्पादन एवं गुणवत्ता को बढाकर अपने जीवन स्तर को सुधार सकें।
अध्यक्ष लोकेश जोशी ने बताया कि इससे पहले इसे मेले का आयोजन कोटा, श्रीगंगानगर, भीलवा$डा, जोधपुर आदि स्थानों पर भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रा में खाद्य उत्पादन एवं डेयरी के क्षेत्र में काफी अवसर है। मेले में कृषि के शोधकर्ताओं द्वारा कांफ्रेंस, सेमीनार एवं वर्कशॉप के माध्यम से किसानों को जानकारी दी जायेगी।
इसके अलावा किसानों की सहायता के लिए भारत में उपलब्ध संसाधनों जैसे- खाद्य, बीज, कृषि यंत्र, पम्प, बोरवेल, ट्रेक्टर, कीटनाकश आदि की जानी मानी कंपनियों अपने उत्पादों के साथ मेले में भाग लेगी। मेले में देश के प्रख्यात कृषि वैज्ञानिकों को भी आमंत्रित किया गया है। जो किसानों की संगोष्ठी एवं कृषि वार्ताओं द्वारा समस्याओं का समाधान करेंगे।
लोकेश जोशी ने बताया कि ऐसे कृषि मेले का आयोजन में तभी सार्थकता है जब हम किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इससे अधिकाधिक जोडे और मेले के माध्यम से कृषि तकनीकों एवं नये आयामों को उन तक पहुंचाएं जो कि उनके निम्न जीवन स्तर को ऊपर उठाने में कारगर सिद्घ होंगे।