खाकी पर फिर दाग़ रिश्वत में हुए गिरफ्तार – UIT की सोगात || Udaipur Post Bulletin || 28-10-2020 || Cbc News Rajasthan

Date:

Headlines :-

खबर 1 – खाकी पर फिर दाग़  37 हजार की घूस लेते झल्लारा एसएचओ, हैड कांस्टेबल गिरफ्तार।

खबर 2 – आरएनटी में एमबीबीएस की 50 सीटें बढ़ीं, अब पुरे प्रदेश में सबसे आगे

खबर 3 – उदयपुर में एयरपोर्ट का विस्तार पार्क हो सकेंगे 11 बड़े और 22 छोटे विमान

खबर 4 – अब घर बैठे मिलेगी यूआईटी की 5 सेवाएं

खबर 5 – सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क व सेंचुरी का समय बदला

खबर 6 – कोटड़ा में बाल तस्करी प्रकरण की जांच के लिए कमेटी गठित

………………………………………………………………………………………………………………………….

खबर 1 – खाकी पर फिर दाग़  37 हजार की घूस लेते झल्लारा एसएचओ, हैड कांस्टेबल गिरफ्तार।

Udaipur. उदयपुर में खाकी पर 14 दिन में दूसरी बार दाग लगा है। अब एसीबी ने अवैध बजरी से भरा डंपर छोड़ने के बदले 37 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में झल्लारा थानाधिकारी रमेशचंद्र खटीक, हैड कांस्टेबल ब्रज माेहन मीणा और दलाल जितेन्द्र सुथार काे गिरफ्तार किया है। जितेंद्र सैनेट्री की दुकान का मालिक है और दोनों पुलिसकर्मियों ने परिवादी से जितेंद्र की दुकान पर मंगलवार को पैसे देने को कहा था। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपियों ने थाने में जब्त बजरी के उस डंपर को छोड़ने के लिए सौदेबाजी कर ली, जो कोर्ट से छूटना था। एसीबी के एएसपी सुधीर जाेशी ने बताया कि डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा के गढ़ा झूमजी निवासी हजारीमल रेबारी ने 26 अक्टूबर काे शिकायत दी थी। इसमें कहा था कि झल्लारा पुलिस ने 15 अक्टूबर काे रेती से भरा डंपर जब्त किया। इसे छाेड़ने के लिए 50 हजार रु. मांग रहे हैं ये  एसीबी ने सत्यापन किया, जिसमें थानाधिकारी अाैर हैड कांस्टेबल द्वारा घूस मांगने की पुष्टि हुई। बता दें कि एसीबी ने 15 अक्टूबर को ही 2.50 लाख की रिश्वत मांगने पर गोवर्धन विलास थानाधिकारी चैनाराम और कांस्टेबल पर केस दर्ज किया था। बाद में दोनों को लाइन में भेज दिया गया था। आरोपी एसआई रमेशचन्द्र चित्ताैड़गढ़ के नरेला, हैड कांस्टेबल ब्रज माेहन डूंगरपुर में बिछीवाड़ा के मालमाथा और दलाल जितेन्द्र झल्लारा थाने के सामने रहता है। एसीबी के सत्यापन के दाैरान हैड कांस्टेबल ब्रजमोहन ने 2 हजार रु. ले लिए थे। इसके बाद ट्रैप की कार्रवाई हुई। इस बीच, हेड कांस्टेबल ने 3000 रुपए और ले लिए। बाकी 32 हजार रु. थानाधिकारी ने जितेन्द्र सुथार की दुकान पर देने को कहा। जैसे ही परिवादी ने जितेन्द्र काे राशि दी ताे एसीबी की टीम ने दबोच लिया। बाद में हैड कांस्टेबल से 3000 रुपए जब्त किए। तीनाें काे गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी अधिकारियाें ने बताया कि थानाधिकारी और हैड कांस्टेबल परिवादी को झूठी दिलासा देते रहे कि ऐसे कमजोर कागजात बनाएंगे ताकि डंपर जल्दी छूट जाएगा। परिवादी को अनुमान था कि कागज माइनिंग विभाग कार्यालय गए हाेंगे, जहां जुर्माना देकर डंपर छुड़वा लेगा। वह माइनिंग विभाग पहुंचा ताे अधिकारियाें ने ऐसे कागज नहीं हाेना बताया। इससे परिवादी अंतिम समय तक यही समझता रहा कि डंपर रिकाॅर्ड में नहीं आया और पुलिस कुछ ले-देकर डंपर छाेड़ देगी। थानाधिकारी ने 50 हजार रुपए मांगे। मिन्नतों के बाद 45 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। हालांकि यह राशि भी इतनी थी कि परिवादी एकाएक बंदोबस्त नहीं कर पाया। उसे बार-बार चक्कर भी कटवाए जा रहे थे। परेशान हाेकर उसने एसीबी में शिकायत कर दी।

 

खबर 2 – आरएनटी में एमबीबीएस की 50 सीटें बढ़ीं, अब पुरे प्रदेश में सबसे आगे

 

Udaipur. मेडिकल काॅलेजाें में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हाेने के पहले ही दिन अच्छी खबर मिली। उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में 50 सीटें और बढ़ा दी गई हैं। इन पर इसी सेशन 2020-21 के लिए एडमिशन होंगे। अब इस कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 250 हो गई है। नेशनल मेडिकल कमीशन (पूर्व मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) ने उदयपुर के अलावा अजमेर में 50 और बाड़मेर में 30 सीटें बढ़ाई हैं। इसके अलावा सीकर में नया मेडिकल कॉलेज खोलने को मंजूरी दी है जिसमें 100 सीटें होंगी। आरएनटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. लाखन पोसवाल ने बताया कि अब बढ़ी हुई सीटों सहित सभी 250 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इन सीटों के बढ़ने के साथ ही एमबीबीएस की सीटों के मामले में उदयपुर 1100 सीटों के साथ शिखर पर कायम है। अब उदयपुर में हर साल 1100 चिकित्सक तैयार होंगे। आरएनटी के एडिशन प्रिंसिपल डॉ. ललित रैगर बताते हैं कि सरकारी कॉलेजों में इससे पहले जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के एसपी मेडिकल कॉलेज और जोधपुर के एनएस मेडिकल कॉलेज में ही 250-250 सीटें थी।

 

खबर 3 – उदयपुर में एयरपोर्ट का विस्तार पार्क हो सकेंगे 11 बड़े और 22 छोटे विमान

Udaipur. महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पर नया एप्रन बनकर तैयार हो गया है, जिसे पांच नवंबर से चालू किया जाएगा। इससे हवाई अड्डे की उड़ान संचालन क्षमता में बढ़ोतरी होगी। एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिता भट्ट का कहना है कि वर्तमान में एयरपोर्ट पर बोइंग-737 और एयरबस 320 विमानों के लिए सिर्फ 5 पार्किंग स्टैंड हैं, लेकिन नए एप्रन के चालू होने के बाद यह संख्या बढ़कर 11 हो जाएगी। हवाई अड्डे को एक साथ अधिक से अधिक बड़े विमानों को समायोजित करने में मदद मिलेगी। इससे यात्रियों को भी सुविधा होगी। इसके साथ ही पुराने एप्रन में जहां छोटे 7 चार्टर्ड पार्क हो सकते थे और अब नए एप्रन में 14 से अधिक छोटे चार्टर्ड विमान पार्क हो सकेंगे। पुराने एप्रन में दो एयरोब्रिज की सुविधा है। नए एप्रन के सामने नई टर्मिनल बिल्डिंग बनती है तो एप्रन पर 6 एयरोब्रिज की सुविधा मिल सकेगी। चित्तौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी ने टर्मिनल-2 की बिल्डिंग को लेकर 676 करोड़ के बजट का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज रखा है। बता दें, 2006 में टर्मिनल-2 के लिए जगह छोड़ दी गई थी। इसलिए टर्मिनल की नई बिल्डिंग के लिए किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से उड़ान भरने और आने वाली फ्लाइट्स का नया विंटर शिड्यूल शुरू हो गया है। यह 28 मार्च तक लागू रहेगा। विंटर शिड्यूल में दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही है। एयरपोर्ट अथॉर्टी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि उदयपुर से अहमदाबाद, जयपुर, भोपाल जैसे शहरों के लिए भी फ्लाइट सेवा नवंबर के बाद शुरू होने की पूरी संभावना है। दिल्ली-मुंबई की फ्लाइट भी बढ़ाई जा सकती हैं। एयरपोर्ट पर नए एप्रन के बनने से विमानों की पार्किंग क्षमता बढ़ जाएगी। अभी वाले एयरपोर्ट एप्रन पर 7 बड़े और 11 छोटे विमानों की पार्किंग हो सकती है। नए एप्रन से 11 बड़े और 22 छोटे विमान पार्क हो सकेंगे। साथ ही फ्लाइट की लैंडिंग और टेकऑफ के समय यात्रियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नए एप्रन पर एयरलाइंस कंपनियों के लिए ग्राउंड हैंडलिंग इक्यूपमेंट की सुविधा होगी। जबकि पुराने एप्रिन पर एक तरफ ही थी।

 

खबर 4 – अब घर बैठे मिलेगी यूआईटी की 5 सेवाएं

Udaipur. नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर द्वारा न्यास की सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने की ऐतिहासिक पहल का शुभारंभ बुधवार को जिला कलक्टर चेतन देवड़ा द्वारा  किया गया। यूआईटी सचिव अरूण हसीजा ने बताया कि इस योजना के प्रथम चरण में पाँच तरह की सेवाओं नामान्तरण, उप विभाजन, संयुक्तिकरण, भवन निर्माण अनुमति, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र आदि सेवाओं हेतु डोर स्टेप डिलीवरी प्रारंभ की जा रही है। जल्द ही इसका विस्तार भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर की टीम को इन समस्त सेवाओं के लिए प्रशिक्षण भी दे दिया गया है। इन सेवाओं हेतु आवश्यक प्रोपर्टी आई.डी. क्रियेशन का कार्य भी इस योजना के अन्तर्गत किया जायेगा। यूआईटी सचिव ने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए न्यास द्वारा इस हेतु एक कंपनी के साथ अनुबंध किया गया है, जिसके तहत कम्पनी द्वारा एक कॉल सेंटर स्थापित किया जा रहा है, जिसका सम्पर्क नंबर 9587895454 है। न्यास की इन पांच सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी हेतु उदयपुर शहरवासी कॉल सेंटर पर कॉल कर सकेेंगे। इसके बाद इस सर्विस के तहत कंपनी के प्रतिनिधि लेपटॉप और स्केनर लेकर संबंधित के घर पहुंचेंगे। वहीं से सारे दस्तावेज अपलोड करने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। उक्त सेवाओं हेतु निर्धारित शुल्क भी ऑनलाईन न्यास खाते में जमा करवाया जायेगा। बाद में न्यास से कार्य होते ही उसका दस्तावेज भी कॉल सेन्टर के द्वारा संबंधित नागरिकों तक उनके घर पहुंचाया जाएगा। डोर स्टेप डिलीवरी योजना में सेवा का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक को मात्र 425 रुपये. प्रति सेवा न्यास कोष में ऑनलाईन जमा कराना होगा, कम्पनी के प्रतिनिधि को आवेदक द्वारा किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया जायेगा। न्यास द्वारा आमजन से इस डोर स्टेप डिलीवरी योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया गया है।

 

खबर 5 – सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क व सेंचुरी का समय बदला

Udaipur. मौसम में परिवर्तन को देखते हुए सज्जनगढ़ स्थित जैविक उद्यान एवं वन्यजीव अभयारण्य में पर्यटकों के लिए प्रवेश टिकिट जारी करने का समय 28 अक्टूबर से प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक रहेगा। यह जानकारी उप वन संरक्षक (वन्यजीव) डॉ. अजीत ऊंचोई ने दी।

 

खबर 6 – कोटड़ा में बाल तस्करी प्रकरण की जांच के लिए कमेटी गठित

Udaipur. उदयपुर जिले में गुजरात राज्य में बाल तस्करी प्रकरण की जांच के लिए राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष के निर्देशानुसार जांच कमेटी का गठन किया गया है। आयोग के उप सचिव ने बताया कि इस कमेटी में आयोग के सदस्य डॉ. शैलेन्द्र पंड्या, श्रीमती नुसरत नकवी, श्रीमती वन्दना व्यास व बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक शामिल है। उन्होंने बताया कि यह कमेटी 28 अक्टूबर को उदयपुर पहुंचकर सर्किट हाउस में सायं 4 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों, बाल कल्याण समिति, पुलिस विभाग एवं मानच तस्करी विरोधी यूनिट के साथ बैटक करेगी। यह कमेटी 29 अक्टूबर को कोटड़ा पंचायत समिति में बाल अधिकारिों के हनन से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं की जांच कर रिपोर्ट आयोग को प्रस्तुत करेगी।

____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/Se1DmgJbgn8

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Find love on the most useful dating apps for asexuals

Find love on the most useful dating apps for...

Tips for meeting and dating other bisexual men

Tips for meeting and dating other bisexual menIf you...

Unleash your passions and enjoy a brand new dating experience

Unleash your passions and enjoy a brand new dating...