न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार होंगे मुख्य अतिथि
उदयपुर, आल इंडिया फैडरेशन ऑफ टैक्स प्रेक्टिशनर्स, राजस्थान टैक्स कन्सलटेन्ट एसोसिएशन, उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन और उदयपुर टैक्स बार चेरिटेबल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर की बारीकियों एवं व्यवस्थागत प्रक्रिया को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को मदन मोहन मालवीय महाविद्यालय उदयपुर के सभागार में शुरू होगा।
आयोजन के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार होंगे। शेयर, केयर और सक्सीड की थीम पर आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में देशभर के ५०० से अधिक विधि विशेषज्ञ, कर सलाहकार एवं सीए हिस्सा ले रहे है। सम्मेलन में तकनीकी सत्रों में देश के विभिन्न न्यायालयों के ख्यातनाम एडवोकेट भाग लेंगे और अपना पत्र वाचन करेंगे। शाम को फील्ड क्लब पर एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें सोनी टीवी फेम दीवाना ग्रुप प्रस्तुतियां देगा।