उदयपुर. हिरणमगरी क्षेत्र के सेक्टर 4 स्थित गजवन वाटिका के बाहर शुक्रवार रात कार सवार चार युवकों ने सुविवि छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष हिमांशू चौधरी के साथ मौजूद दोस्त पर तलवार से हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया। घायल देवेन्द्र सिंह चूंडावत आरटीओ एजेंट है और उसकी आरोपियों से करीब चार साल पुरानी रंजिश थी। पुलिस ने बताया कि सेक्टर 7 निवासी देवेन्द्र सिंह चूंडावत और चौधरी शुक्रवार को देर रात तक कार में घूम रहे थे। उस दौरान चूंडावत के पास नरपतसिंह का फोन आया और लोकेशन पूछी।
दस मिनिट बाद ही वह कार लेकर गजवन वाटिका के पास पहुंचा और कार रुकवा दी। गले मिलने के बाद वह चौधरी को बातचीत के बहाने कार से दूर ले गया और चूंडावत कार के पास खड़ा होकर इंतजार करने लगा। इस बीच नरपत की कार से कुलदीप सहित तीन युवकों ने उतरते ही चूंडावत पर तलवार से हमला कर दिया। शोर सुनकर और यह माजरा देख चौधरी ने बचाने की कोशिश की तो नरपत सिंह ने उसे पकड़ लिया।
वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। गंभीर घायल देवेंद्र को लेकर हिमांशु नजदीक के निजी हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्हें भर्ती किया गया है। बताया गया कि हालत गंभीर होने के कारण घटना के 24 घंटे बाद भी देवेन्द्र के बयान नहीं हो सके।