उदयपुर.उदयपुर और राजसमंद जिला तैराकी संघ के साझे में तीन दिन के राजस्थान जूनियर और सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता का आगाज रविवार को बीएन तरणताल पर हुआ। पहले दिन के पहले सत्र में उदयपुर की वसुंधरा चौहान, गौरवी सिंघवी, हिया व्यास और चित्रांगी दशोरा ने नए कीर्तिमान बनाए। साथ ही उदयपुर के तैराकों में 4 स्वर्ण पदक दिव्यदेव सिंह, गुनताश, शौर्य राणावत, रितांश खंडेलवाल को मिले। इसके अलावा 6 रजत ओर 5 कांस्य पदक पर भी उदयपुर के तैराकों ने अपना कब्जा जमाया।
राजस्थान तैराकी संघ के सचिव चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि पहले ही दिन बीएन का तरणताल 7 नए रिकॉर्ड का गवाह बना।
इसमें 4 गुणा 100 में उदयपुर की 4 बेटियों, 50 मीटर बैक स्टोर्क में उदयपुर के रितेश खंडेलवाल, 50 मीटर बेक स्टॉर्क गर्ल्स में जयपुर की तेजस्विनी, 200 मीटर ब्रेस्ट स्टॉर्क में जयपुर के तनिश कासवान, 400 मीटर फ्री रिले में जयपुर के अक्षित चौधरी, 50 मीटर बेक स्टॉर्क में बीकानेर की नरीति व्यास और 50 मीटर बेक स्टॉर्क में भीलवाड़ा की फ़िजा कायम कहानी ने नए कीर्तिमान स्थापित किए।
पहले दिन की प्रतियोगिताओं में 400 मीटर फ्री स्टाइल, 4 गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले, 200 मीटर फ्री स्टाइल, 200 मीटर ब्रेस्ट स्टॉर्क, 50 मीटर बैक स्टॉर्क ओर मीटर बेक स्टॉर्क की प्रतियोगिताएं हुई।
इन प्रतियोगिताओं के पहले, दूसरे और तीसरे विजेता को कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, मेयर चंद्रसिंह कोठारी, यूआईटी अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, विधायक फूलसिंह मीणा, राजस्थान तैराकी संघ के चेयरमैन भूपेंद्रसिंह राठौड़, राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति एसएस सारंगदेवोत, एमपीयूएटी के कुलपति डॉ. उमाशंकर शर्मा, राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास और सचिव चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किया।