उदयपुर। श्री पारस जी हजारे वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से आयोजित होने वाले मेवाड़ा सुथार समाज की १६ बैठक स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता सुथार महोत्सव के सभी 16 बैठक के प्रभारियो की संवाद सभा का आयोजन रखा गया।
इस सभा में उदयपुर के 150 किमी चारो तरफ स्तिथ बांसवाड़ा सलूम्बर राजसमन्द खेरवाड़ा डूंगरपुर केसरयाजी क्षेत्र के सभी प्रभारियो के साथ उदयपुर जिले के क्षेत्र के 60 प्रभारियो की एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया इस बैठक में सुथार महोत्सव के अभी तक के किये गए कार्यो की जानकारी जिसके अंदर सुथार महोत्सव के खेलो में भाग लेने आये पंजीकरण फॉर्म जिनकी संख्या लगभग 1240 के आस पास हो गयी हे उसके अपर मंथन और सुथार महोत्सव को वैयवस्तिथ तरीके से करवाया जा सके उसके लिए स्वयम सेवको के फार्म वितरित किये गए जिनकी संख्या 100 थी एवं सभी पधारे हुए प्रभारियो को अपनी बैठक से महोत्सव के उद्धघाटन समारोह की जानकारी दी गयी कार्यक्रम सयोजक सिद्धार्थ हजारे एवं पंकज गौतम ने बताया की इस आयोजन का जो उद्घाटन समारोह जो 21 नवम्बर को होगा उसके अंदर महोत्सव की शुरुआत एक विशाल मशाल को जलाकर की जायेगी और 16 बैठक की एक भव्य परेड के साथ किया जाएगा इस अवसर पर समाज की सांस्कृतिक प्रतिभाओ के साथ बाहर से पधारे हुए कलाकार भी भाग लेंगे।
इस महोत्सव में छः सामूहिक खेल और इतने ही एकल युगल खेलो का आयोजन होगा जिसके अंदर क्रिकेट वॉलीबॉल रस्साकस्सी कबड्डी और बैडमिंटन टेबल टेनिस और पॉवर लिफ्टिंग प्रमुख हे इस पुरे महोत्सव का आयोजन फील्ड क्लब और सी टी ए इ स्तिथ इनडोर स्टेडियम पर किया जाएगा और इसका उद्घाघाटन समारोह नही सुखाड़िया विश्विद्यालय सी टी ए इ परिसर में भव्य कार्यक्रम से होगा।
सभा की अध्यक्षता सोलह बैठक अध्यक्ष रमाकांत जी हजारे और श्री पारस जी हजारे ट्रस्ट के अध्यक्ष सिद्धार्थ हजारे और सचिव पंकज गौतम प्रेम सुथार ने की और सभी संस्थानों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे साथ ही सोलह बैठको के अध्यक्षो ने भी अपने अपने क्षेत्रो का प्रतिनिधित्व किया।