-सेक्टर चार में टैंक में गिरकर २२ दिन की बच्ची की मौत ने लिया नया मोड़।
उदयपुर। हिरणमगरी क्षेत्र के सेक्टर चार स्थित ज्ञाननगर में शुक्रवार शाम को एक मासूम की पानी के टैंक में गिरने से हुई मौत को पुलिस संदिग्ध मान रही है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले की तह में जाने का प्रयास कर रही है।
हिरणमगरी थानाधिकारी वृद्धिचंद गुर्जर ने बताया कि ज्ञाननगर निवासी Èतहसिंह ने घर पर ही मिनरल वाटर बनाने का प्लांट लगा रखा है। शुक्रवार शाम को परिवार के सभी लोगों समाज में किसी समारोह में भाग लेने गए थे। घर पर Èतहङ्क्षसह की पत्नी व एक नौकरानी थी। शाम को इस बच्ची को लेकर मां मिनरल वाटर के लिए बना रखे टैंक को देखने के लिए गई थी। टैंक को देखने के दौरान उसकी 22 दिन की मासूम बेटी हाथ से Èिसलकर टैंक में जा गिरी। इस पर उसने शोर मचाया, लेकिन बच्ची को बाहर निकाला जाता। उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है, लेकिन पुलिस को परिजनों के बयान और मौका-ए-हालात देखने के बाद मामला संदिग्ध प्रतित हो रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
मासूम की मौत का संदिग्ध मामला
Date: