बडी सादडी सभा में छा गए कटारिया

Date:

u14aprph-17

पैतीस मिनट के भाषण में कटारिया ने सरकार की खिंचाई की

वसुंधरा ने अपने पूर्व भाषणों को दोहराया

बडीसादडी, सुराज संकल्प यात्रा के रविवार को चित्तौडढगढ के बडीसादडी शहर पहुंचने पर जोरदार आतिशबाजी के साथ स्वागत किया । आमसभा में वसुंधरा राजे से भी ज्यादा प्रभावी भाषण गुलाब चंद कटारिया का रहा। सुराज यात्रा मे पहली बार देखने को मिला कि वसुंधरा के भाषण से भी लम्बा भाषण कटारिया का रहा। कटारिया के समर्थन में नारेबाजी चलती रही।

 

वसुन्धरा ने कहाकि प्रदेश में गृह मंत्रालय का जिम्मा स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सम्भाल रखा है जिससे लॉ एण्ड ऑर्डर की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगडती जा रही है। सांगानेर में साम्प्रदायिक हिंसा तथा हाल ही शनिवारको उदयपुर में बिगडे हालात की चर्चा करते हुए कानून व्यवस्था ओर चौपट होने तथा जनता जान माल की सुरक्षा भगवान भरोसे होने की बात कही

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सरकार बनाने के बाद पांच बार प्रदेश का बजट प्रस्तुत किया। पहली बार १८ हजार करोड के बजट मे से मेवाड की २८ विधानसभा क्षेत्रों के लिए दूसरे बजट में २४ हजार करोड के बजट में से मेवाड को १५८ करोड चौथे बजट में साढे छत्तीस हजार करोड में से मेवाड को ४३१ करोड तथा पांचवे बजट मेंसाढे चालीस हजार करोड में से मेवाड को १२४३ करोड रूपये आंवटित किये कुल पांच वर्षो में १ लाख ५७ हजार करोड के बजट में से मेवाड को १९४३ करोड रूपया आंवटित किया। पूरे प्रदेश में मेवाड के हिस्से में पांच वर्षो में मात्र २ विधायकों को मिलने वाले बजट की राशि में २८ विधायकों के प्रतिनिधित्व वाले मेवाड को निपटा दिया। १ लाख ५७ हजार करोड के पांच वर्षो के बजट में २०० विधायकों मेंबांटा जावे। तो एक विधायक के करीब ८०० करोड उसकी विधानसभा को मिलने चाहिए। अशोक गहलोत ने मेवाडके साथ नाइंसाप*ी की। मेवाड की जनता आने वाले चुनाव में इसका हिसाब चुकता कर देगी।

u14aprph-18

गुलाब चंद कटारिया के भाषण के दौरान जनता ने बडीसादडी का विधायक कैसा हो गुलाब कटारिया जैसा हो। कटारिया को उदयपुर से आये बडीसादडी जैन मित्र मण्डल के कार्यकर्ताओं ने ५१ किलो पू*लों की माला पहना कर स्वागत किया। इससे पूर्व वसुंधरा राजे का भी ५१ किलो ग्राम माला पहनाकर एवं तलवार भेट कर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...