उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में आगामी 4 अप्रैल को राजसमंद के चारभुजा से प्रारम्भ होने वाली सुराज संकल्प यात्रा में भाजपा के उद्योग प्रकोष्ठ द्वारा यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की रणनीति को बनाने के लिए प्रकोष्ठ की बैठक प्रतापनगर में आयोजित हुई। बैठक में आगामी 4 अप्रैल को आयोजित सुराज संकल्प यात्रा में उद्योग प्रकोष्ठ की ओर से भागीदारी को लेकर पदाधिकारियों ने विचार-विर्मश किया तथा जिला स्तर पर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों को दिशा निर्देश दिये की वह अपने-अपने जिले से ज्यादा से ज्यादा संख्या में चारभुजा पहुंच कर संकल्प यात्रा को एक भव्य रूप प्रदान करे।
भारतीय जनता पार्टी उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक धीरेन्द्र सचान ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रकोष्ठ ने अपने सभी पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों से आहवान किया हैं कि सुराज संकल्प या़त्रा में अपने भागीदारी को एक जिम्मेदारी के रूप में निभाते हुए जिला स्तर पर सभी पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं को निश्चित रूप से इस यात्रा में शामिल करने का संकल्प ले और इस संकल्प को पुरा भी करे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उद्योग प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी विजय गोधा ने कहा कि संकल्प यात्रा को लेकर उदयपुर के सभी ओद्योगिक क्षैत्र गुडली, कलडवास, मादडी व सुखेर के प्रतिनिधियों को यात्रा में शामिल किया जायेगा। बैठक में उद्योग प्रकोष्ठ महासचिव मोहन बोहरा, जिलाध्यक्ष महावीर सुराणा एवं प्रकोष्ठ से जुड़े शहर व देहात के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के अन्त में धन्यवाद देहात जिलाध्यक्ष सोमेश भाणावत द्वारा दिया गया।