उदयपुर। सनराईज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन – उदयपुर के अन्तर्गत सनराईज प्रिमीयर लीग क्रिकेट कि दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन आरसीए ग्राउण्ड में २२ फरवरी को हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन हरीष राजानी, निदेषक हिमांषु जैन, प्राचार्य गजंफर अली एवं सनराईज नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य योगेष उपाध्याय द्वारा किया गया। सेमी फाईनल प्रथम मैच डिप्लोमा मैकेनिकल एवं बीटेक प्रथम वर्श व द्वितीय मैच डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल एव ंबीटेक इलेक्ट्रिकल में हुआ । जिसमें विजेता टीम डिप्लोमा मैकेनिकल व डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल रही। फाइनल मैच मे सनराईज प्रिमीयर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता कि विजेता टीम इलेक्ट्रिकल रही। विजेता टीम कि तरफ से विनोद कुमार खोईवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 109 रन बनाये। इलेक्ट्रिकल ने निर्धारित 12 ओवरों में 138 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें लक्ष्य का पीछा करते हुए डिप्लोमा मैकेनिकल टीम 122 रन पर ही सीमट गई।
सनराइज़ ग्रुप का प्रीमियर लीग
Date: